• प्रारंभिक छानबीन में मामला सही पाए जाने पर FIR
  • Police Officer’s ने जांच के लिए SIT Team गठित की
  • ACP को तत्काल प्रभाव से DGP Office से संबंद्ध कर दिया गया
  • आजाद अधिकार सेनाके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निष्पक्ष जांच की मांग की

Photo (साभार) Google

Yogesh Tripathi

Kanpur में तैनात प्रांतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी (PPS Officer) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की Student ने झांसा देकर Rape करने का आरोप लगाया है। IIT Student की शिकायत पर कानपुर पुलिस ने PPS Officer के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक SIT Team गठित की गई है। आरोपी अधिकारी किसी भी तरह से जांच को प्रभावित न कर सके इस लिए उनको तत्काल प्रभाव से DGP Office से संबंद्ध कर दिया गया है। उधर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Ex.IPS Officer अमिताभ ठाकुर ने मामले को गंभीर बताते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी विवेचना की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने जांरी अपने बयान में कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अफसर पर इस तरह के आरोप बेहद गंभीर हैं।

इस पूरे मामले पर DCP (South) अंकिता शर्मा मीडिया को बताया कि IIT (Kanpur) में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने कानपुर पुलिस के एक ACP पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। छात्रा की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में FIR रजिस्टर्ड की जा रही है। प्रकरण की गहनता से जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की जा रही है जिसको एसीपी (ट्रैफिक) अर्चना लीड करेंगी। ACP को तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिदेशक कार्यालय (DGP Office ) से अटैड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ACP मोहसिन खान जुलाई के महीने में एक विषय में PHD करने के लिए IIT से जुड़े थे और वहीं पर उनकी मुलाकात आरोप लगाने वाली IIT Student से हुई। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आरोप है कि इस दौरान झांसा देकर ACP ने शारीरिक संबंध भी बनाए। चर्चा है कि जब पीड़िता को ये जानकारी हुई कि ACP शादीशुदा हैं तो फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ा। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस के उच्छ अधिकारियों से की। जिसके बाद कमिश्नर ने तत्काल एक सीनियर अधिकारी को मौके पर भेजा।


IIT (Kanpur) के निदेशक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि छात्रा ने पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसने अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। IIT (Kanpur) छात्रा को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ये कठिन समय है। त्वरित कार्रवाई के लिए शहर पुलिस के अाभारी हैं। हम जांच में पुलिस को सहयोग कर रहे हैं"

 


लखनऊ निवासी मोहसिन खान 2013 बैच के PPS Officer हैं। मोहसिन ने एक जुलाई 2015 को प्रांतीय पुलिस सेवा की नौकरी ज्वाइन की थी। मोहसिन खान आगरा और अलीगढ़ में भी तैनात रह चुके हैं। एक साल पहले उनकी तैनाती कानपुर में हुई थी।

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: