- सहपाठी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत की नींद सुलाया
- सनसनीखेज वारदात से स्कूल परिसर में मचा हड़कंप
- हत्यारोपित नाबालिग छात्र को पुलिस ने किया Arrest
बिधनू में स्कूल का गेट खुलवाती थाने की पुलिस |
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के Kanpur में बिधनू थाना एरिया के एक स्कूल में हाईस्कूल के Student पर साथी छात्र ने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में छात्र को Hospitol ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। पुलिस ने हत्यारोपित छात्र को Arrest कर लिया है। साथ ही पुलिस ने खून से सना आला कत्ल भी बरामद कर लिया। नाबालिग हत्यारोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। Murder के पीछे कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। Girl Friend और विवाद के बिन्दु पर पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि पुलिस कुछ भी कहने से साफ-साफ बच रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। हत्या की पृष्ठभूमि के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
हत्यारोपित छात्र |
दिल को दहला देने वाली यह वारदात Monday की सुबह 10 बजे के आसपास हुई। बिधनू थाना एरिया स्थित न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कालेज है। सुबह स्कूल में दर्जनों बच्चे पढ़ाई के लिए पहुंचे थे। गंगापुर कालोनी निवासी हाईस्कूल का छात्र नीतेंद्र तिवारी (15) भी पहुंचा था। बताया जा रहा है कि इस बीच नीतेंद्र की कक्षा में साथ पढ़ने वाले नाबालिग छात्र (सुप्रीम कोर्ट की गाइड़ लाइंस के मुताबिक नाम नहीं उजागर किया जा सकता है) ने चाकू निकाल लिया।
छात्र-छात्राएं कुछ समझ पाते हमलावर छात्र ने नीतेंद्र को दबोच लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। वारदात देख छात्र-छात्राओं के बीच चीख-पुकार मच गई। तमाम सहमें स्टूडेंट्स दुबक गए। शोर-शराबा सुनकर स्कूल के अध्यापक और स्टाफ पहुंचा तो लहूलुहान नीतेंद्र जमीन पर तड़प रहा था। हमलावर को दबोचने के बाद स्कूल का स्टाफ छात्र को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात की खबर मिलते ही बिधनू थानेदार फोर्स के साथ पहुंचे। थोड़ी देर बाद DCP अंकिता शर्मा भी पहुंच गई। DCP ने मीडिया को बताया कि आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। छानबीन में पता चला है कि हत्यारोपित का नीतेंद्र से का कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कई बार बहस भी हुई थी। साथ ही स्कूल के प्रबंधतंत्र से भी पूछताछ की जा रही है कि स्कूल की1 सिक्योरिटी में कैसे चूक हुई।
Post A Comment:
0 comments: