- STF ने अतीक के शार्प शूटर गुलाम को भी ढेर किया
- उमेश पाल मर्डर केस में थे दोनों हत्यारोपित फरार
- दोनों के सिर पर घोषित था पांच-पांच लाख का इनाम
Yogesh Tripathi
उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स (UPSTF) ने माफिया डॉन Atik Ahmad के बेटे असद अहमद का Encounter कर मिट्टी में मिला दिया। STF ने अतीक के शार्प शूटर गुलाम को भी मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों के पास से विदेशी असलहे मिलने की खबर है। समाचार लिखे जाने तक झांसी मेडिकल कॉलेज में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम शुरु हो चुका है। उधर बेटे के मारे जाने की खबर अतीक अहमद को मिली तो वह बेहोश हो गया। गौरतलब है कि करीब डेढ़ महीना पहले प्रयागराज जनपद में अधिवक्ता उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उमेश के दोनों सरकारी अंगरक्षकों को भी गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से दोनों फरार थे। CCTV फुटेज में सभी हमलावरों की जब शिनाख्त हुई तो पुलिस ने FIR रजिस्टर्ड कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी लेकिन सभी फरार हो गए। इस पर शासन की तरफ से सभी पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया।
STF के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के बाद से असद भागा-भागा फिर रहा था। दिल्ली से भागने के बाद असद और गुलाम UP-MP के बार्डर पहुंच गए थे। सर्विलांस सेल की मदद से STF ने दोनों को ट्रेस कर पीछा शुरु किया। परीक्षा पॉवर प्लांट के पास जंगलों में घेराबंदी करते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में STF ने भी क्रॉस फायरिंग की। गोली लगने से असद और गुलाम की मौके पर ही मौत हो गई। ADG (STF) अमिताभ यश ने Lucknow में मीडिया को बताया कि STF का नेतृत्व Dy.SP विमल और नावेंदु कर रहे थे।
माफिया डॉन फफक-फफक कर रोया
Media Report’s की मानें तो माफिया डान अतीक अहमद को जब बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर मिली तो वह बदहवाश हो गया। कोर्ट परिसर में ही अतीक अहमद रोने-बिलखने लगा। उसके बाद वह सिर पकड़कर जमीन पर बैठ गया। इसके बाद उसने पीने के लिए पानी भी मांगा। गौरतलब है कि प्रयागराज लाने के दौरान अतीक ने बयान दिया था कि, मेरी माफिया गिरी खत्म हो गई है मुझे रगड़ा जा रहा है सब बर्बाद हो जाएगा।
अतीक के मामले पर फैसला सुरक्षित
उल्लेखनीय है कि असद के एनकाउंटर से थोड़ी देर पहले ही उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर मामले पर हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। दोनों को नैनी जेल से एक ही प्रिजन वैन से प्रयागराज CJM कोर्ट लाया गया।
UPCM ने की STF की सराहना
उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के Encounter पर Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए STF की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है।
Post A Comment:
0 comments: