माफिया डॉन अतीक के "हमदर्द" जफर के घर पुलिस अफसरों का छापा
जफर के माफिया कनेक्शन पर तथ्य जुटाने में लगी खुफिया एजेंसी
काम नही आई जफर की सफाई, धीरे धीरे तेज हो रही पुलिसिया कार्रवाई
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के प्रयागराज में BSP (MLA) राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो गनरों की हत्या के मामले में माफिया डॉन अतीक चकिया के Banda कनेक्शन पर अब पुलिसिया कार्रवाई तेज होती दिख रही है। Monday Night पुलिस के आला अफसर पूरे लाव-लश्कर के साथ जफर की बहनों के छावनी और गुलरनाका स्थित घर पहुंच। पुलिस ने काफ़ी देर तक छानबीन की। हालांकि Police Officer इस सम्बंध में कुछ भी बोलने से साफ-साफ बचते नजर आए।
माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी और उसके बेटों को अपने घर में किराए पर शरण देकर पचड़े में फंसे पत्रकार जफर अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। जफर का प्रयागराज के चकिया स्थित मकान धराशायी होने के बाद अब प्रशासन की नजर बांदा कनेक्शन पर लग गई हैं। दो दिन पहले जहां जफर की स्विफ्ट डिजायर कार समेत दो गाड़ियों को यातायात पुलिस की क्रेन ने उठा लिया था, वहीं जफर की बहनों के घर बांदा विकास प्राधिकरण की ओर नोटिस भेज कर आगाह किया जा चुका है। हालांकि पुलिसिया सूत्र बताते हैं कि सोमवार को जफर के बांदा पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन वह यहां नहीं पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया।
Monday Night पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की अगुवाई में भारी पुलिस बल जा पहुंचा और अफसरों ने जफर की बहनों के घर में जाकर पूछताछ की है। हालांकि पुलिस अभी तक पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। उधर प्रशासन की ओर से जफर की सम्पतियों को जांच के लिए नगर पालिका, विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम लगाई गई है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में गोपनीय बैठक किये जाने और आगामी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार किये जाने की खबर है।
Post A Comment:
0 comments: