Harshit Mishra 

 

मॉडलिंग की दुनिया में कब आना हुआ...? 

हमेशा से ही यह मेरे लिए पहला पैशन रहा है। मैंने कंप्यूटर साइंस से B.Tech किया। बचपन में डीडी नेशनल चैनल के सीरियल मुझे काफी प्रभावित करते थे। मेरा रूझान इस क्षेत्र में ही रहा है। इस सपने को पूरा करने के लिए ही पेशे से इंजीनियर होने के साथ- साथ साल 2017 में मैंने अपने एक्टिंग / मॉडलिंग करियर की शुरुआत की । मुझे बीटेक - कोर्स के दौरान यह एहसास हो गया था कि मैं 9 से 5 वाली जॉब के लिए नही , क्रिएटिविटी के लिए बनी हूं"

 

अब तक का करियर की यात्रा कैसा रहा है...? 

2017 में इंदौर के 'क्रिएटिव विजन प्रोडक्शन हाउस' से शुरुआत की थी।  अमिताभ चौहान सर ने मुझे बेसिक ट्रेनिंग दी थी कैमरे के सामने करने की।  उसके बाद मैंने डांस की, वर्कआउट की, एक्टिंग की ट्रेनिंग ली, मैंने का पैजेंट शो, स्टेज शो, रैंप शो, मैगजीन शूट्स किए हैं।  मैं  करते हुए सीखने पर यकीन रखती हूं। कानपुर गॉट टैलेंट, कानपुर सीजन के सुपरस्टार -2, मिस्टर मिस मिसेज टीन एंड किड्स इंडियाज फैशन रेडियंस,शुभांजलि, मिस्टर मिसेज मिसेज एंड किड्स सिग्निफिकेंट फेस ऑफ इंडिया 2023 और भी कई शो का हिस्सा रही हूँ। कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए तैयारी चल रही है। मैं आशा करती हूं कि मैं आगे और बेहतर काम कर सकूं।


वैसे तो मैं निज़ी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नही करती  पर मेरी फैमिली मेरे इस करियर के चुनाव के लिए कभी भी बहुत सहयोगी और खुश नही रही। कभी कभी ये निराशाजनक हो जाता है जब  पूरा परिवार आपके साथ न हो । अपने आपको मजबूत रखते हुए सिर्फ काम पर फोकस किया। अब मैं ज्यादा नही सोचती हूं। इन सब चीजों को नजरअंदाज करती हूँ और अपने मुकाम को हासिल करने के लिए मेहनत कर रही हूँ।

आपका रोल मॉडल कौन रहा है...?

रोल मॉडल तो  नही कहूंगी पर जो इस सफर में पूरी तरह से हमारे साथ रहेंगे और हमेशा  रहेंगे वो हैं हमारे ' भगवान '  इनके बिना मैं बेहतर नहीं कर सकती।  बाकी कुछ लोग हैं जिनकी दरियादिली , अच्छा काम, मेहनत दिल को प्रभाव करने वाली होती है।  जैसे - 'स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत';  'मल्लिका सिंह';  'दर्शन कुमार' और आदि ।  मैं समझती हूं इन लोगो से काफी कुछ बेहतर सीख सकता है।

एक्टिंग के अलावा क्या शौक रखती हैं ? 

खुद में रहना, गाने सुनना और एन्जॉय करना पसंद करती हूं  और स्पिरिचुअलिटी के बारे में, ओल्ड स्टोरीज,  टैरो रीडिंग्स का अध्ययन और रिसर्च करना काफी पसन्द करती हूं। मैं उभरते हुए कलाकारों से कहना चाहूंगी कि हम सभी अपने में बेहतर हैं। अपने सपनों को किसी के लिए भी बलिदान ना करे। जितना हो सके अपना बेस्ट दें और  'मेंटल हेल्थ' को कभी भी नजरंदाज ना करें। करियर पर फोकस के साथ- साथ जिंदगी में खुश रहना भी बहुत जरूरी है।

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: