- मोहर्रम पर अकीतमंदों को किया कोल्ड ड्रिंक का वितरण
- गंगा-जमुनी सभ्यता कायम रखने की शहरवासियों से की अपील
Harshit Mishra
मंगलवार को मोहर्रम की दसवीं तारीख पर नवाबगंज स्थित बड़ी कर्बला पर समाजसेवी मोहम्मदी शफीक उर्फ बाबू झक्की ने अकीदतमंदों के लिए कोल्ड ड्रिंक वितरित की। इस दौरान बाबू झक्की ने कहा कि हमारे नबी ने फरमाया है कि हुसैन हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी के हैं। इस विरतण के पीछे दावत-ए-इस्लामी का पैगाम देना हमारा मकसद है।
मोहर्रम के पूरे दस दिन छबील का आयोजन होता है। पिछले 20 वर्षों से यह अनवरत जारी है। लोगो की दुआ ही है कि उनकी सेवा करने का मौका मिलता है। बाबू झक्की ने कहा कि प्रशासन का भी काफी सहयोग मिला। देश का माहौल पर बात करते हुए उदयपुर की घटना पर बाबू झक्की बोले कि कुरान में कहीं नही लिखा है कि किसी की जान ली जाए।
अगर कोई गलत करता है तो उसे खुदा सजा देगा। वहीं पिछले दिनों कानपुर में हुई घटना की भी बाबू झक्की ने पुरजोर निंदा की। शहरवासियों को संदेश दिया कि कि गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार रखते हुए एक होकर सिर्फ देश की तरक्की के बारे में सोचा जाए तो बेहतर होगा।
Post A Comment:
0 comments: