- Monday की दोपहर ACMM (3) कोर्ट में योगी आदित्यनाथ के मंत्री का सरेंडर
- समर्थकों और मीडिया की भारी भीड़ को देख प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया
- ACMM (3) कोर्ट के चारो तरफ भारी पुलिस बल तैनात
- सुबह मंत्री के वकील ने हाजिरी का प्रार्थना पत्र देकर बहस के लिए मांगा था समय
- 31 साल पुराने आर्म्स एक्ट के मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं मंत्री राकेश सचान
- शनिवार को दोषी करार दिए जाने के बाद आदेश का पन्ना लेकर भागने का है मंत्री पर आरोप
- सरेंडर करने के दौरान कई दिग्गज वकीलों की मौजूदगी मंत्री के साथ दिखी
- कोर्ट ने 3.05 बजे राकेश सचान को एक साल की सजा मुकर्रर की
- कोर्ट ने मंत्री पर 1500 रुपए का जुर्माना भी ठोंका
Yogesh Tripathi
योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री (MSME) Rakesh Sachan ने सोमवार दोपहर Kanpur की ACMM (3) कोर्ट में भारी गहमा-गहमी के बीच अंतत: सरेंडर कर दिया। सरेंडर करते ही उन्हें कस्टडी में ले लिया गया। अदालत के अंदर राकेश सचान की तरफ से कई दिग्गज वकील मौजूद हैं। जो पूरे मामले पर राकेश सचान की तरफ से पक्ष रखते हुए पैरवी कर रहे हैं। इससे पहले सुबह राकेश सचान के अधिवक्ता ने कोर्ट में हाजिरी का प्रार्थना पत्र देते हुए बहस का समय मांगा था। जिला प्रशासन ने राकेश सचान के पहुंचने से पहले कचहरी को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया था। चूंकि राकेश सचान के साथ समर्थकों की भारी भीड़ कचहरी पहुंची है। इस लिए ACMM (3) कोर्ट की चारो तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर घेराबंदी कर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
UPDATE.....
- अदालत के अंदर न्यायिक अभिरक्षा में खड़े हैं मंत्री राकेश सचान
- सजा पर बहस हो चुकी है पूरी, अब फैसले की घड़ी
- राकेश सचान के साथ बार के पूर्व महामंत्री राकेश तिवारी भी पहुंचे
- कानपुर बार के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी भी मौजूद पूरे समय मंत्री राकेश सचान के इर्द-गिर्द मौजूद रहे
- अभी-अभी खबर आ रही है कि मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने एक साल की सजा मुकर्रर कर दी है
- कोर्ट ने मंत्री के खिलाफ 1500 रुपए का जुर्माना भी ठोंका है
- मंत्री की तरफ से मौजूद वकील उनकी जमानत के लिए बेल बांड दाखिल करने की तैयारी में जुटे
- Court ने 20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर मंत्री राकेश सचान को जमानत भी दे दी है
Post A Comment:
0 comments: