- तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से Start
- पुलिस कमिश्नर South City के कई पोलिंग बूथ पर पहुंचे
- मातहतों को सख्ती बरतने का कड़ा निर्देश दिया
हडसन स्कूल में वोट डालते समय महापौर ने पहले मोबाइल से फोटो खिंजवाई और बाद में उसे सोशल मीडिया पर Viral करवा दिया। |
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh Election 2022 : तीसरे चरण की वोटिंग संडे की सुबह 7 बजे से Start हो गई। Kanpur में भी मतदाता उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं। प्रशासन की तरफ से पोलिंग बूथों पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। CRPF के साथ कई जगहों पर RAF की भी तैनाती की गई है। कई पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदाताओं की भारी भीड़ जमा है।
EVM का बटन दबाते समय भी महापौर ने फोटो खिंचवाई। |
हडसन स्कूल में वोट की चोट करने पहुंची कानपुर
की महापौर प्रमिला पांडेय की वोट डालते हुए सोशल मीडिया पर Photo Viral हो गई। इस मामले
को Neha Sharma (DM) ने
संज्ञान में लेते हुए FIR रजिस्टर्ड
करने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने भाजयुमो नेता नवाब सिंह यादव के खिलाफ भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है। गौरतलब है कि मतदान स्थल पर Mobile ले जाने की पाबंदी है। उसके बाद भी कई जगहों पर लोग मोबाइल लेकर पहुंच रहे हैं। DM ने मातहतों को सख्त ताकीद देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति, प्रत्याशी या फिर मतदान कर्मचारी मतदान करते हुए फोटो नहीं खीचेंगा।
उधर, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना लाव-लश्कर के साथ South City के कई पोलिंग बूथों पर पहुंचे। कई जगहों पर भीड़ लगाए लोगों को उन्होंने तत्काल भगाने का निर्देश साथ चल रहे मातहतों को दिया।
Note----
Kanpur Nagar में सुबह 9 बजे तक 5.89 प्रतिशत वोट पड़े
Kanpur Dehat में सुबह 9 बजे तक 6.17 प्रतिशत वोट पड़े
Post A Comment:
0 comments: