- Kanpur South (Congress) के प्रेसीडेंट थे डॉ. शैलेंद्र दीक्षित
- 2012 में गोविंदनगर से कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव
- सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर दिए थे बड़े संकेत
- लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने शैलेंद्र दीक्षित को भाजपा की सदस्यता दिलाई
- BSP के टिकट पर चुनाव लड़ चुके श्याम सुंदर गर्ग ने भी भाजपा ज्वाइन की
बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में डॉक्टर शैलेंद्र दीक्षित को भाजपा की सदस्यता दिलाते लक्ष्मीकांत बाजपेयी। |
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh Election 2022 : सोमवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और दक्षिण जिले के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले डॉक्टर शैलेंद्र दीक्षित ने मंगलवार को “भगवा चोला” ओढ़ लिया। BJP (UP) के Ex.President और सदस्यता कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने क्षेत्रीय कार्यालय में शैलेंद्र दीक्षित समेत कई लोगों को प्राथमिक सदस्यता दिलाई। डॉक्टर शैलेंद्र दीक्षित कई लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे। गोविंदनगर से उन्होंने टिकट के लिए दावेदारी की थी लेकिन हाईकमान ने उनको टिकट नहीं दी। हालात तब और बिगड़ गए जब कांग्रेस हाईकमान ने शैलेंद्र दीक्षित के जूनियर विकास अवस्थी को स्टार प्रचारक बना दिया। गौरतलब है कि विकास अवस्थी भी गोविंदनगर से दावेदारी कर रहे थे। टिकट उनको भी नहीं मिली। www.redeyestimes.com (News Portal) के सूत्रों की मानें तो शैलेंद्र दीक्षित ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष A.K Sharma से मुलाकात के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से उनके भाजपा में कयास लगाए जा रहे थे। इस दौरान बसपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ चुके श्याम सुंदर गर्ग ने भी भाजपा की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वाले लोगों में दक्षिण जिले के कई हॉस्पिटल के मालिक और चिकित्सक भी शामिल हैं।
उधर, लंबे समय से सपा से जुड़े देवेंद्र कटियार ने भी भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है। सपा सरकार में देवेंद्र कटियार जिला पंचायत के अध्यक्ष थे। उसके बाद देवेंद्र की भाभी जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं। बीजेपी सदस्यता कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने क्षेत्रीय कार्यालय में शैलेंद्र दीक्षित, सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र कटियार, पुष्पा कटियार, ललितपुर जिले के सपा से जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह बुंदेला, कांग्रेस नेता आदित्य कुमार दिवेदी, बांदा निवासी अखिल भारतीय कलावर शिवहरे जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामगोपाल शिवहरे, शिवसेना नेता ज्ञान सिंह चौहान, शिवसेना के प्रदेश सचिव चंदन सिंह समेत करीब दर्जन भर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान योगी कैबिनेट में राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज , दक्षिण जिले की अध्यक्ष डॉक्टर वीना आर्या की मौजूदगी प्रमुख रूप से रही।
Post A Comment:
0 comments: