- काकादेव स्थित प्रतिष्ठा गेस्ट हाउस में खुला केंद्रीय कार्यालय
- Congress के सभी दिग्गज नेता और कार्यकर्ता कार्यालय शुभारंभ में पहुंचे
- सभी ने Karishma Thakur को दिया विजयश्री का आशीर्वाद
प्रतिष्ठा गेस्ट हाउस स्थित केंद्रीय कार्यालय के शुभारंभ पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करिश्मा ठाकुर को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। |
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh Election 2022 : गोविंदनगर विधान सभा की Congress प्रत्याशी Karishma Thakur के केंद्रीय कार्यालय का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया गया। काकादेव स्थित प्रतिष्ठा गेस्ट में खोले गए कार्यालय में कांग्रेस के पुराने दिग्गज “सियासी खिलाड़ी” भी पहुंचे। सभी ने इस मौके पर Karisma Thakur को विजयश्री का आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रदेश सचिव विकास अवस्थी ने कहा कि “मैं क्षेत्र की जनता से विकास अवस्थी बनकर नहीं बल्कि करिश्मा ठाकुर बनकर Vote मांगूगा”। उन्होंने कहा कि अभी तक यह होता रहा कि टिकट न मिलने पर लोग विरोध और भीतरघात करते थे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। हाईकमान ने करिश्मा ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस का हर सिपाही अपने वार्ड और मोहल्ले में “करिश्मा ठाकुर” बनकर वोट मांगने निकलेगा।
कल्याणपुर के पूर्व प्रत्याशी रह चुके आलोक मिश्रा भी करिश्मा को आशीर्वाद देने पहुंचे।
Office के शुभारंभ पर Congress के Ex.MLA भूधर नारायण मिश्रा, नेकचंद्र पांडेय, सरदार कुलदीप सिंह, संजीव दरियाबादी, AICC सचिव अब्दुल मन्नान, पूर्व शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, North के प्रेसीडेंट नौशाद आलम मंसूरी, कार्यावहक अध्यक्ष कृपेश त्रिपाठी, South के कार्यावहक प्रेसीडेंट हरि किशन भारती, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कल्याणपुर विधान से पूर्व प्रत्याशी रहे आलोक मिश्रा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
प्रदेश सचिव विकास अवस्थी का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
आलोक मिश्रा ने सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को माला पहनाकर उनका
स्वागत किया। आलोक ने करिश्मा को चुनाव में जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से
हुंकार भी भरी। इस दौरान सभी पूर्व विधायकों ने एक स्वर में कहा कि चुनाव में
करिश्मा बेटी को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को घर
से बाहर निकलना होगा।
पूर्व शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि 2019 के उपचुनाव में करिश्मा ठाकुर चुनाव हारी थी लेकिन क्षेत्र की जनता का दिल उन्होंने ही जीता था। सत्ताधारी भाजपा की मिशनरी लगी थी। प्रदेश के तमाम मंत्री, सांसद और विधायक भाजपा प्रत्याशी के चुनाव की कमान संभाले थे लेकिन उसके बाद भी करिश्मा ने कांटे का संघर्ष किया था। चुनाव हारने के बाद भी करिश्मा लगातार जनता के बीच बनी रहीं। शायद यही वजह है कि 2022 के चुनाव में जनता शहर की इस बेटी को खूब प्यार और आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि करिश्मा की जीत तय है।
Post A Comment:
0 comments: