- 2012 में सपा के टिकट पर पहली बार चुनाव जीते थे मुनींद्र शुक्ला
- 2017 के चुनाव में BJP के अभिजीत सिंह सांगा से हारे थे चुनाव
- घाटमपुर सीट से SP प्रत्याशी भगवती प्रसाद सागर ने पर्चा लिया
- महाराजपुर सीट से BSP उम्मींदवार SP Singh ने भी लिया पर्चा
- बिठूर से BJP ने वर्तमान विधायक अभिजीत सांगा को बनाया है प्रत्याशी
मुनींद्र शुक्ला (सपा प्रत्याशी बिठूर) |
Yogesh Tripathi
Kanpur की बिठूर विधान सभा सीट से Samazwadi Party के प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला ने मंगलवार को समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा भरा। घाटमपुर सीट से सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद सागर ने नामांकन फार्म लिया। भगवती प्रसाद सागर 2017 का चुनाव बिल्हौर विधान सभा से BJP के टिकट पर लड़े थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देकर सपा ज्वाइन कर ली। वहीं महराजपुर विधान सभा से BSP प्रत्याशी Surendra Pal Singh ने भी मंगलवार को नामांकन फार्म लिया।
सोमवार को जारी लिस्ट में सपा ने मुनींद्र शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया। 2012 में मुनींद्र सपा के टिकट पर बिठूर विधान सभा से निर्वाचित होकर पहली बार विधायक बने थे। 2017 के चुनाव में BJP के टिकट पर चुनाव लड़े अभिजीत सिंह सांगा ने मुनींद्र शुक्ला को चुनाव में हरा दिया था। भाजपा ने एक बार फिर अभिजीत सिंह सांगा पर ही विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।
Congress अभी तक बिठूर से अपना प्रत्याशी Final नहीं कर सकी है। जबकि बसपा ने बिधनू के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश यादव को उम्मींदवार घोषित किया है। रमेश पिछले करीब एक साल से विधान सभा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यही वजह है कि इस विधानसभा में अभी से ही त्रिकोणीय संघर्ष के आसार नजर आ रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: