- Kanpur से 4 बार विधायक रह चुके हैं शिव कुमार बेरिया
- सपा सरकार में बेरिया रह चुके हैं Minister
- पहले मुलायम सिंह फिर शिवपाल सिंह के करीबी रहे
- शिवपाल से नजदीकी की वजह से अखिलेश ने किया था दूर
लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने शिवकुमार बेरिया को भाजपा की सदस्यता दिलाई ।
Yogesh Tripahi
(Uttar Pradesh Election 2022) : करीब चार दशक से राजनीति में सक्रिय Ex.MLA शिव कुमार बेरिया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ले ली। सपा सरकार में मंत्री रह चुके शिव कुमार बेरिया का Kanpur ग्रामीण आंचल की करीब चार विधान सभा सीटों पर खासा प्रभाव है। बिल्हौर और रसूलाबाद जैसी विधान सभा एरिया उनका गढ़ कही जाती हैं।
सोमवार को शिवकुमार बेरिया को Lucknow स्थित BJP Office प्रदेश जॉइनिंग कमेटी के प्रेसीडेंट लक्ष्मीकांत बाजपेई ने सदस्यता दिलाई। इस दौरान बेरिया के कई समर्थकों ने भी बीजेपी की सदस्यता ली। शिव कुमार बेरिया कानपुर क्षेत्र की तीन सीटों से लगातार चार बार विधायक रहे हैं। बेरिया सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। बाद में वह सपा छोड़कर शिवपाल सिंह के साथ हो लिए। तब से वह लगातार प्रसपा में बने रहे।
बेरिया को उम्मींद थी कि शिवपाल की वजह से उनको रसूलाबाद या फिर किसी और सीट से सपा प्रत्याशी बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जिसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों से विचार-विमर्श कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया। शिवकुमार बेरिया को बीजेपी किसी सीट से चुनाव लड़ाएगी या नहीं...??? इसका फैसला फिलहाल अभी नहीं हो सका है।
Post A Comment:
0 comments: