• अलीगढ़ से ग्वालियर दबिश देने के लिए जा रही थी पुलिस की टीम
  • मुरैना में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस के वाहन में टक्कर मारा
  • भीषण Accident में पुलिस वाहन के परखच्चे उड़े, चालक की हालत गंभीर

Accident में मृत कांस्टेबल पवन कुमार के पार्थिव शरीर को कंधा देते Police Officer's

Yogesh Tripathi

 

Uttar Pradesh के अलीगढ़ जनपद से Madhya Pradesh के अलीगढ़ में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने जा रही Police Team की गाड़ी में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। मुरैना में हुए इस भीषण Accident में चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। पुलिस की गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। Accident में मरे पुलिस कर्मी गाजियाबाद, एटा और आगरा के मूल निवासी हैं। 

Police Line में दो मिनट का मौन रखकर साथी पुलिस कर्मी को श्रद्धांजलि देते Police Officer's

Police Officer’s के मुताबिक इगलास थाना में दर्ज एक मुकदमें के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बेसवां चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम Madhya Pradesh के ग्वालियर जनपद के लिए रवाना हुई थी। टीम ने सिपाही पवन कुमार, रामकुमार, और सुनील कुमार शामिल थे।

 


पुलिस टीम की गाड़ी बेसवां किला निवासी कार चालक नेमा ड्राइव कर रहा था। सुबह आगरा-ग्वालियर बार्डर पर मुरैना में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दिया। भीषण Acciodent में चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही अलीगढ़ से पुलिस कर्मियों की एक टीम दुर्घटनास्थल रवाना की गई। एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने हादसे के बाबत कहा कि दुःख की इस घड़ी में परिवार के प्रति हम सभी सांत्वना व्यक्त करते हैं। 

 


आरक्षी पवन कुमार का पार्थिव शरीर जब शाम को पहुंचा तो ADG (Zone), Agra Range के IG समेत कई पुलिस अफसरों ने पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया। 


 

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: