- कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को किया Arrest
- वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए मुंबई भाग जाता था शातिर मैनूर
- चोरों के पास से चोरी की ज्वैलरी समेत कई कीमती सामान बरामद
सदर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर गिरोह के पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वैलरी भी बरामद हुई। |
इत्रनगरी Kannauj जनपद की की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर शातिर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर दो चोरों को Arrest कर लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के गहने और अन्य कीमती सामान बरामद किया है। Kannauj Police का दावा है कि गिरोह दिन में मोटरसाइकिल से रेकी कर मध्यरात्रि में वारदात को अंजाम देता था। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह का शातिर चोर मैनूर पुलिस से बचने के लिए मुंबई भाग जाता था। गिरोह अब तक कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।
करीब दो सप्ताह पहले सदर कोतवाली एरिया के घमाइचमऊ गांव में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। Prashant Verma (SP) ने मातहतों को वारदात का खुलासा करने की सख्त ताकीद दी थी। कोतवाली पुलिस के साथ स्वाट टीम को भी Active किया गया था। पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल के साथ-साथ मुखबिर तंत्र का संजाल भी बिछाया था। सटीक मुखबिरी पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी की कई बड़ी वारदातें स्वीकार की। जिसमें घमाइचमऊ की चोरी भी शामिल है।
दोनों चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने-चांदी के गहने और अन्य सामान बरामद किया। मीडिया से बातचीत करते हुए कोतवाली SHO (Alok Kumar Dubey) ने बताया कि पकड़े गए शातिर मैनूर उर्फ सैनूर पुत्र मुईन निवासी रूरा निस्तौली थाना ठठिया और मुलायम पुत्र धनीराम कठेरिया निवासी जसपुरा थाना इंदरगढ हैं। दोनों ही बेहद शातिर किस्म के चोर हैं। इनका एक संगठित गिरोह है। जो कि चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देता है।
जहां चोरी की वारदात को अंजाम देना होता है, गिरोह दोपहर में मोटरसाइकिल से वहां पहुंचता है। रेकी करने के बाद गिरोह वापस लौट जाता है। पूछताछ में दोनों चोरों ने पुलिस को बताया कि जिस घर में ताला लगा मिलता है, उसी घर में वारदात को अंजाम देते हैं। वारदात के बाद जब पुलिस की सक्रियता बढ़ती है तो गिरोह का सदस्य मैनूर पुलिस से बचने के लिए मुंबई भाग जाता था।
SHO (Alok Kumar Dubey) ने बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के झुमकी, एक जोडी सोने के कुंडल, एक जोडी सोने के टॉप्स, एक सोने का पैंडल, एक जोडी सोने का झुमका, दो जोडी चांदी की पाजेब, एक जोडी चांदी की तोडियां, 9 चांदी की अंगूठी, दो मोबाइल फोन और दो हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है। गिरोह के अन्य चोरों के बाबत पुलिस पूछताछ कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: