- सौरभ भदौरिया के निर्विरोध निर्वाचन से अधिवक्ताओं में खुशी की लहर
- लक्ष्मी शंकर मिश्रा प्रेसीडेंट और शैलेंद्र कुमार तिवारी सेकेट्री बने
- जिला बार कमेटी का अधिवक्ताओं ने फूल-माला पहनाकर किया स्वागत
बार एसोसिएशन (कानपुर देहात) के नवनिर्वाचित निर्विरोध (संयुक्त मंत्री प्रकाशक) अधिवक्ता सौरभ भदौरिया। |
Yogesh Tripathi
चर्चित अधिवक्ता और RTI (Activist) सौरभ भदौरिया (जिला बार एसोसिएशन, कानपुर देहात) के निर्विरोध ज्वाइन सेकेट्री निर्वाचित हुए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी शंकर मिश्रा (प्रेसीडेंट) और शैलेंद्र कुमार तिवारी जनरल सेकेट्री निर्वाचित हुए। बार कमेटी के सभी पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सौरभ भदौरिया ने कहा कि “अधिवक्ताओं की समस्या के लिए संघर्ष करेंगे।” सौरभ भदौरिया ने बताया कि बार की पूरी कमेटी ही निर्विरोध निर्वाचित हुई है। सभी पदों के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुए थे।
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद बार एसोसिएशन (कानपुर देहात) के पदाधिकारीगण।
बार एसोसिएशन संस्था का वार्षिक चुनाव एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष केके सिंह, सहअध्यक्ष आनंत त्रिवेदी, सदस्य विश्वनाथ कटियार, धीरेंद्र वीर सिंह, विमलेश पाठक की तरफ से चुनाव संयोजक रमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा और महामंत्री मुकेश बाबू कटियार की देखरेख में संपन्न हुआ। सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशियों ने ही पर्चा भरा। जांच में सभी के पर्चे सही पाए गए। दोपहर बाद सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई।
वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीशंकर मिश्रा (अध्यक्ष), शैलेंद्र कुमार तिवारी (महामंत्री), होरीलाल कटियार (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राजीव चंद्र कटियार (कनिष्ठ उपाध्यक्ष), राम सिंह सेंगर (कोषाध्यक्ष), जितेंद्र कुमार मिश्रा (मंत्री), सोनू सिंह यादव (संयुक्त मंत्री प्रशासन), सौरभ सिंह भदौरिया (संयुक्त मंत्री प्रकाशक) और कौशल किशोर (संयुक्त मंत्री पुस्तकालय) निर्विरोध निर्वाचित हुए।
Post A Comment:
0 comments: