- डिग्री कॉलेजों के बाहर अवैध वाहन स्टैंड को लेकर नाराजगी
- 10 से 20 रुपए तक कॉलेज के स्टूडेंट्स से हो रही है उगाही
अवैध वाहन स्टैंडों पर आक्रोश जताते हुए अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता को ज्ञापन सौंपते ABVP के कार्यकर्ता। |
Yogesh Tripathi
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने कानपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले शहर के तमाम कॉलेजों के बाहर संचालित अवैध वाहन स्टैंडों को लेकर नाराजगी जताते हुए अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ABVP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्टैंड संचालक नगर निगम से टेंडर का हवाला देकर जबरन स्टूडेंट्स के साथ अवैध वसूली कर रहे हैं।
जिला संयोजक अविनाश शुक्ला की अगुवाई में ABVP के कार्यकर्ता नगर निगम में नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। नगर आयुक्त के न मिलने पर कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता के पास पहुंच गए। अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता को सौंपे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तमाम डिग्री कॉलेजों के बाहर अवैध तरीके से वाहन स्टैंड संचालित हो रहे हैं। स्टैंड संचालक जबरन स्टूडेंट्स से 10 से 20 रुपए की उगाही कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अधिकांश कॉलेज सड़क के किनारे पर स्थित हैं। वहां पर आम जनमानस की भी आमदरफ्त रहती है। ऐसे में वहां पर नगर निगम की तरफ से टेंडर देना बिल्कुल गलत है।
इस पर अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने कहा कि ऐसे सभी पुराने टेंडर रद्द किए जा चुके है। अपर नगर आयुक्त ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वसन ABVP कार्यकर्ताओं को दिया। इस मौके पर जिला संयोजक अविनाश शुक्ला, गोपाल मिश्रा, प्रखर मिश्रा आशुतोष मिश्रा, मृत्युन्जय सिंह, साहिल, दिग्विजय सिंह, शिवम, अविरल दिवेदी ,वैभव हिमांशु ,अमन आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: