- Lakhimpur Khiri हिंसा में मारे गए थे पत्रकार रमन कश्यप
- कन्नौज मंडी समिति में जुटे युवजन सभा के कार्यकर्ता
लखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप को कन्नौज में श्रद्धांजलि देते युवजन सभा के कार्यकर्ता।
Raja Katiyar
इत्रनगरी Kannauj स्थित मंडी समिति में शुक्रवार को समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने Lakhimpur Khiri हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि दी। युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को श्रद्धांजलि भी नहीं देने दे रही है। प्रशासन लगातर मुकदमें दर्ज करने की धमकी दे रहा है।
सदर विधायक अनिल दोहरे ने कहा किसानों का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। Uttar Pradesh के किसानों ने संकल्प ले लिया है कि BJP को “सत्ता के सिंहासन” से हटाकर ही आंदोलन खत्म करेंगे। यही वजह है कि गांव में भी अब भाजपा के खिलाफ खासा आक्रोश है।
युवजन सभा के प्रदेश महासचिव मोहम्मद नाजिम खान ने कहा पिछले 11 महीने से देश का “अन्नदाता” सड़कों पर आंदोलनरत है। लेकिन सत्ता के अहंकार में डूबी केंद्र की मोदी सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है। गर्मी, सर्दी और बारिश के मौसम में किसान सड़कों पर संघर्ष करता दिखाई दिया लेकिन फिर भी सरकार ने किसानों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं दिखाई है।
मोहम्मद नाजिम खान ने कहा कि अब तक 750 से अधिक आंदोलनरत किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष गुलामउद्दीन खां ने कहा हर युवा कार्यकर्ता किसानों के संघर्ष को गांव-गांव तक पहुंचाएगा और किसानों के हित में हर संघर्ष आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगा।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीर खान, सरदार अमर सिंह, शाहिद अली, अवधेश यादव, गौरव कुशवाहा, फैजान खान, श्याम सुंदर यादव, शाहिद वारसी, विनोद यादव, पवन अवस्थी, दीपू यादव, मिथुन प्रजापति, रेहान खान, मेराज सिद्दीकी, बिल्लू भाई, संदीप चौरसिया समेत कई नेता और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: