- नाश्ता लेकर पहुंचे भाई ने फंदे से शव लटकता देख शोर मचाया
- दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा
खुदकुशी की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिसे हटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
Raja Katiyar
इत्रनगरी Kannauj में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब शराब ठेका के अंदर सेल्समैन का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर ठेका के अंदर पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह मालुम हो सकेगी।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गोसाइदासपुर निवासी सचिन (20) जसोदा में देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। परिजनों के मुताबिक वह रात में शराब की दुकान में ही सो जाता था। रोजाना उसका भाई सुबह उसे नाश्ता और दिन का खाना देने पहुंचता था। सोमवार सुबह वह नाश्ता लेकर शराब की पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। बंद खिड़की से किसी तरह झांककर देखा तो सचिन की लाश फंदे से लटकती मिली। सचि का शव लटकता देख भाई चीखने-चिल्लाने लगा। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही जसोदा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर पुलिस शराब ठेके के अंदर दाखिल हुई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। सचिन ने आत्महत्या क्यों की ? इसके पीछे की वजह नहीं मालुम हो सकी है। परिजन भी कोई सही जानकारी नहीं दे सके। बताया जा रहा है कि सचिन हमेशा मोबाइल फोन पर घंटों किसी से बातचीत किया करता था। गुरसहायगंज कोतवाल राजकुमार सिंह का कहना है कि आत्महत्या के हर पहलू पर जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: