•  काशीपुर से ट्रांसफर के बाद लिया Kannauj में चार्ज
  • स्टेशन परिसर को अपराध मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता

 

Kannauj पहुंचने पर मातहतों ने नए इंस्पेक्टर O.P Meena का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

Raja Katiyar

तेज तर्रार अफसर O.P Meena ने संडे की शाम को RPF थाने में पहुंचकर चार्ज ले लिया। इससे पहले वह काशीपुर में तैनात थे। चार्ज लेने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर को पूरी तरह से अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। यात्रियों की सुरक्षा का स्टेशन परिसर में पूरा ध्यान रखा जाएगा।

O.P Meena मूलत: जयपुर  के रहने वाले हैं। इससे पहले रेलवे ने काशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षक पद पर तैनात थे। कन्नौज पहुंचने पर थाना परिसर में स्टाफ के लोगों ने अपने अफसर का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों के साथ मिलकर केट भी काटा। मीडिया से बातचीत में O.P Meena ने कहा कि अपराध पर अंकुश और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नए सिरे से अपराधियों को सूचीबद्ध किया जाएगा। पुराने और शातिर अपराधियों का वर्तमान लोकेशन लिया जाएगा। उन पर पैनी नजर रखी जाएगी। ताकि स्टेशन पर यात्रियों के साथ अपराधिक घटनाओं की रोकथाम की जा सके।

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: