- पिता के साथ मारपीट की सूचना पर बचाने पहुंची थी पीड़िता
- पिटाई से आंख, हाथ और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान
- तीन दिन बाद भी साढ़ पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
- श्रीनगर में तैनात पति ने IGRS Portal पर की शिकायत
- पीड़िता ने CM HelpLine No. पर भी शिकायत की
दबंगों के हमले में जख्मीं श्रीनगर में तैनात फौजी की पत्नी बीना (30)। |
Yogesh Tripathi
खेत से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में तीन दिन पहले दबंग परिवार ने मायके आई सेना के जवान की बीवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। हमलावरों ने पीड़िता की बहन और पिता को भी पीटा। तीन दिन बाद भी जब पीड़िता की FIR पुलिस ने नहीं दर्ज की तो Kammu & Kashmir के श्रीनगर में तैनात सेना के जवान ने IGRS Portal पर शिकायत की। इस बीच पीड़िता ने भी मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन नंबर 1076 पर मामले की शिकायत की। मामला घाटमपुर सर्किल के साढ़ थाना एरिया स्थित पासीखेड़ा गांव का है। SO का कहना है कि दोनों पक्ष की महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ था। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
भीतरगांव ब्लाक के पासीखेड़ा गांव निवासी कृष्णचंद्र पूर्व ग्राम प्रधान है। बकौल कृष्णचंद्र तीन दिन पहले उनको गांव के ही दबंग परिवार के लोगों ने रास्ते में रोककर मारपीट की। विरोध करने पर हमलावरों ने गाड़ी की चाभी छीनकर नाली में फेंक दी। मारपीट की खबर पाकर उनकी दो शादीशुदा बेटिया बीना और रीना पहुंची। आरोप है कि हमलावरों ने दोनों के साथ भी मारपीट की। मारपीट में बीना के आंख, हाथ और शरीर में कई जगह जख्म आ गए। बेटियों को लेकर वह चौकी गए। उसके बाद थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन तक टालमटोली के बाद रिपोर्ट नहीं दर्ज की।
इस बीच बीना के फौजी पति, जिनकी तैनाती श्रीनगर में है, उन्होंने IGRS Portal पर शिकायत दर्ज कराई। बीना ने भी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत की। उसके बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इस बाबत साढ़ SO ने www.redeyestimes.com (News Portal) से बातचीत में कहा कि खेत में ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पीड़ित पक्ष आरोपी के घर पहुंच गया। दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच मारपीट हुई थी। चौकी इंचार्ज को मामले की छानबीन कर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। जल्द ही दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: