- मातहतों के साथ जनपद की कई सड़कों का डीएम ने किया निरीक्षण
- मानक के विपरीत कार्य मिलने पर मातहतों से मांगा स्पष्टीकरण
मातहतों के साथ सड़क पर किए गए पैचवर्क कार्य का निरीक्षण करते जिलाधिकारी कन्नौज राकेश कुमार मिश्रा।
Raja Katiyar
मातहतों के साथ इत्रनगरी कन्नौज की प्रमुख सड़कों पर निरीक्षण के लिए निकले जिलाधिकारी ने पैचवर्क ठीक ढंग से न कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था और मातहतों से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जहां पर भी गुणवत्तापूर्वक कार्य नहीं किया गया है,उसे दोबारा कराया जाए।
Kannauj (DM) राकेश कुमार मिश्र मातहतों के साथ ठठिया-मकनपुर और कन्नौज-तिर्वा रोड पर कराए गए पैचवर्क कार्य की गुणवत्ता का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम ठठिया-मकनपुर रोड पर पैच कार्य का निरीक्षण किया। यहां पर पैचवर्क की गुणवत्ता सही पाई गई। एक जगह पर बारिश की वजह से भूस्खलन के कारण पैचवर्क कार्य में विलंब देख डीएम ने गड्ढे को ठोस पत्थर से भरकर दोबारा पैचवर्क कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद डीएम कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर कराए गए पैचवर्क का निरीक्षण करने पहुंचे। इस रोड पर कई जगह पैचवर्क किया गया है लेकिन गुणवत्ता सही नहीं मिली। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए मातहतों से दो टूक शब्दों में कहा कि कार्यदायी संस्था को तुरंत नोटिस भेजें। साथ ही पैचवर्क का कार्य दोबारा कराया जाए। जिलाधिकारी ने इस संबध में NH-91-A के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण लिए जाने के साथ ही पैच कार्य पूर्ण गुणवत्ता से कराये जाने के कड़े निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर.एन सिंह समेत कार्यदायी संस्था के कर्मचारी और तमाम मातहत भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: