- सरकारी गनर Ajay Singh को SIT Team ने मंगलवार रात को हिरासत में लिया था
- SIT Team ने तीन अन्य गनरों को बुधवार दोपहर हिरासत में लिया
- सभी गनरों की बड़ी लापरवाही अब तक की जांच में सामने आई है
- महंत की सुरक्षा में तैनात होने के बाद Ajay Singh बना अरबपति : Anand Singh
Yogesh Tripathi
Mahant Narendra Giri के DeathMystery की गुत्थी सुलझाने में जुटी SIT के शक की सुई महंत की सुरक्षा में तैनात चार नगरों पर भी घूम रही है। सूत्रों की मानें मंगलवार की Mid-Night सरकारी गनर Ajay Singh को SIT ने हिरासत में लेकर पूछताछ Start कर दी थी। गनर Ajay Singh को SIT Team ने रडार पर ले रखा है। Mobile की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। तीन अन्य गनरों आज हिरासत में लिया गया। सभी सुरक्षा कर्मियों को पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है।
चारों गनरों को सस्पेंड करने की सिफारिश
Narendra Giri की सुरक्षा में चार गनर अजय सिंह, मनीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा और विवेक मिश्रा तैनात थे। चारों गनरों को सस्पेंड किए जाने की सिफारिश भी की गई है। अभी तक की जांच में चारों गनरों की लापरवाही सामने आई है। सभी को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है।
खास बात ये है कि गनर Ajay Singh के खिलाफ आरोपी Anand Singh ने बयान दिए हैं। जिसकी वजह से अजय सिंह की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। चर्चा है कि Narendra Giri की सुरक्षा में तैनाती के बाद गनर Ajay Singh ने भी अरबों की संपत्ति बटोरी है।
Post A Comment:
0 comments: