- कलेक्ट्रेट पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
- गवर्नर को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा
Kannauj में मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते सपा व्यापार सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता। |
Raja Katiyar
Gorakhpur जनपद के एक होटल में Kanpur के कारोबारी Manish Gupta की पुलिसिया पिटाई से हुई मौत के मामले में Kannauj जनपद में सपाई खासे आक्रोशित हैं। व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर पहले नारेबाजी की फिर गवर्नर को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता की अगुवाई में दर्जन भर से अधिक नेता और कार्यकर्ता गुरुवार दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। अंशुल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार में गुंडे-माफिया को छोड़िए पुलिस बेलगाम है। 72 घंटे से अधिक हो चुके हैं। कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता के हत्यारोपित पुलिस कर्मियों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए अंशुल गुप्ता ने कहा कि पुलिस की बर्बरता से समाज में भय का माहौल स्थापित हो रहा है। ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। सपाइयों ने दोषी पुलिस कर्मियों को पुलिस की नौकरी से बर्खास्त करने की भी मांग की। ताकि भविष्य में इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में सपा नेता दिलीप सैनी, अरुण सिंह, आकाश कटियार, नरेश वर्मा, पवन पाल, जितेन्द्र पाल, अंशू पाल, लालजी मिश्रा, शिवाजी पाल, नरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: