- Lucknow के काकोरी स्थित एक मकान में मौजूद थे संदिग्ध
- तलाशी के दौरान मकान के अंदर दो प्रेशर कुकर बम मिला
- मकान के अंदर छिपाकर रखा गया अर्धनिर्मित टाइमर भी बरामद
- संदिग्धों के टॉरगेट पर थी Uttar Pradesh की कई राजनीतिक हस्तियां
Lucknow के दुबग्गा में मकान को चारो तरफ से घेरे ATS के कमांडो |
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh की राजधानी Lucknow में संडे की सुबह UPATS को बड़ी सफलता मिली। ATS ने काकोरी स्थित एक मकान की घेराबंदी कर वहां मौजूद दो संदिग्धों को Arrest कर लिया। बताया जा रहा है कि Arrest किए गए दोनों संदिग्धों के संबंध आतंकी संगठन अलकायदा से हैं। ATS को मकान के अंदर से दो “प्रेशर कुकर बम”, एक अर्धनिर्मित टाइमर बम भी मिला है। तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद होने की बात कही जा रही है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर मौजूद है। ATS के मुताबिक दोनों संदिग्धों के टॉरगेट पर Uttar Pradesh की कुछ राजनीतिक हस्तियां थीं। दोनों संदिग्ध ट्रेंड बताए जा रहे हैं। ATS के IG जीके गोस्वामी पूरे प्रकरण पर शाम 5 बजे के करीब प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
Sunday की सुबह 5 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
Uttar Pradesh की राजधानी Lucknow के काकोरी थाना एरिया स्थित दुबग्गा इलाके में UPATS ने Sunday की सुबह करीब पांच घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई में ATS के कमांडों भी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि ATS को मकान में बने गैराज के अंदर संदिग्धों के छिपे होने की सूचना मिली थी। ATS ने दोनों संदिग्धों को दबोचने के बाद काफी देर तक मकान को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक ATS ने मकान से 500 मीटर दायरे में बने कई घरों को भी खाली करा लिया है। दुबग्गा का यह एरिया फिलहाल पूरी तरह से सील है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने की ताकीद दी गई है।
ATS के IG Dr.G.K Goswami के मुताबिक जिन दो संदिग्धों को पकड़ा गया है उनके तार आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े हैं। पकड़े गए संदिग्धों के नाम शाहिद और वसीम हैं। दुबग्गा में रियाज और सिराज के घरों की तलाशी जारी है। शाहिद के मकान को सीज किया गया है। ATS के कमांडो घर के अंदर हैं। तीनों के घर आपस में सटे हुए हैं। शाहिद के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
Unnao का निवासी है एक संदिग्ध
ATS के हत्थे चढ़ा एक संदिग्ध Unnao का निवासी बताया जा रहा है। उसके घर में ही उसका साथी दूसरा संदिग्ध भी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने अलकायदा से ट्रेनिंग ले रखी है। ATS की एक टीम Unnao रवाना हो गई है।
उल्लेखनीय है कि Lucknow में इससे पहले भी मार्च 2017 में सुरक्षा बलों ने आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया था। सैफुल्ला ISIS के खुरासान मॉड्यूल का सदस्य था। सैफुल्ला Kanpur के चकेरी थाना एरिया का रहने वाला था। सैफुल्ला के Encounter में ढेर होने के बाद ATS ने Kanpur और Unnao में कई संदिग्धों की गिरफ्तारियां की थीं। ATS ने सितंबर 2018 में चकेरी के अहिरवां स्थित शिवनगर कॉलोनी पकड़े गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमां उर्फ कमरुद्दीन उर्फ डॉ. हुरैरा को Arrest किया था।
Post A Comment:
0 comments: