24 घंटा पहले Banaras Hotel में ठहरा था युवक होटल के प्रबंधतंत्र की सूचना पर पहुंची Police
परिचय पत्र से Police ने की शव की शिनाख्त
Lucknow (Sitapur Road) का निवासी था Amit
फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने साक्ष्यों का संकलन किया
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के Kanpur में Banaras Hotel के अंदर युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) के मुताबिक शव की शिनाख्त Lucknow के Sitapur Road निवासी Amit के रूप में हुई है। Banaras Hotel के मालिक ने Police को बताया कि युवक ने Monday को होटल का कमरा बुक कराया था। मंगलवार शाम उसे होटल छोड़ना था। होटल के कर्मचारियों ने दरवाज़ा खटखटाया तो अंदर से जवाब नहीं मिला। हरबंंश मोहाल पुलिस के मुताबिक चाबी से जब दरवाजा का लॉक खोला गया तो कमरे के अंदर युवक की लाश मिली।
सूचना पर पुलिस की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम पहुंची। कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कीटनाशक दवा मिली। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला Suicide का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस की छानबीन जारी है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: