-IIT Kanpur के आवासीय परिसर में लगाई फांसी
-बेटे के Covid-19 संक्रमित होने की वजह से थे परेशान
-मूलरूप से असम के रहने वाले थे सुरजीत दास
Yogesh Tripathi
IIT Kanpur में सहायक कुलसचिव (Assistant Registrar) सुरजीत दास (40) ने डिप्रेशन की वजह से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के मुताबिक सुरजीत दास बेटे के Covid-19 संक्रमित होने की वजह से काफी तनाव में थे। उनके मौत परिवार में मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को Postmortem के लिए भेजा।
Police के मुताबिक असम के रहने वाले सुरजीत दास IIT Kanpur में Assistant Registrar के पद पर कार्यरत थे। IIT Kanpur के आवासीय परिसर में सुरजीत दास पत्नी बुलबुल दास और बेटे शोभित (6), सुनियोजित (2) के साथ रहते थे। छोटा बेटा अप्रैल महीने में Covid-19 संक्रमित हो गया। बेटे की तबियत बिगड़ी तो सुरजीत दास डिप्रेसन में चले गए। सुरजीत ने अपना इलाज दिल्ली में करवाया लेकिन फायदा नहीं मिला। Kanpur में होम्योपैथी के चिकित्सक से भी वे इलाज करवा रहे थे लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ।
परिजनों के मुताबिक Monday की रात्रि को भोजन करने के बाद वह सोने के लिए कमरे मे चले गए। Mid-Night सुरजीत दास ने फांसी लगा ली। सुबह पत्नी की नींद खुली तो पति का शव फंदे से लटकता देख उनकी चीख निकल गई। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे। सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कल्याणपुर SHO कहना है कि IIT Kanpur के आवासीय परिसर में सहायक कुलसचिव ने खुदकुशी की है। प्रारंभिक छानबीन में डिप्रेशन की बात प्रकाश में आई है। कई बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ कर तमाम जानकारियां संकलित की गई हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Post A Comment:
0 comments: