-मौका–ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को मिली बीयर की दो केन
-सिगरेट, चप्पल और खून से सनी ईंट भी पुलिस ने बरामद की
-Barra के बनपुरवा गांव में गुरुवार सुबह मिली युवती की लाश
Yogesh Tripathi
Kanpur के South City स्थित बर्रा थाना एरिया के बनपुरवा गांव के पास गुरुवार सुबह युवती की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की ईंट और पत्थर से कूंचकर हत्या की गई। मौका-ए-वारदात से Police ने नशे की तमाम सामग्री बीयर की केन, सिगरेट आदि बरामद की है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी तमाम साक्ष्यों का संकलन किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद “मर्डर मिस्ट्री” से “पर्दा” उठ सकेगा। फिलहाल Postmortem Report का इंतजार पुलिस कर रही है।
Barra के बनपुरवा गांव में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने प्रदीप कुमार यादव के निर्माणधीन मकान के पीछे खाली पड़े प्लाट में युवती की रक्तरंजित लाश देखी। युवती की लाश पड़े होने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर Barra Police मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके से दो बीयर के केन, चप्पल, सिगरेट के फिल्टर, खून से सनी ईंट समेत कई वस्तुएं बरामद कीं।
तलाशी के दौरान पुलिस को मृतका की जेब से 400 रुपए की नकदी भी मिली। पुलिस का कहना है कि बहाने से बुलाकर युवती की हत्या कर दी गई। मोबाइल आदि की बरामदगी के लिए पुलिस काफी देर तक आसपास सर्च ऑपरेशन चलाती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बनपुरवा के आसपास बीयर और शराब के ठेकों पर भी छापे की कार्रवाई की लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद ही जांच आगे बढ़ सकेगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस को है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहन है कि शाम ढलते ही यहां पर बाइक सवार बाहरी अराजकतत्वों की आमदरफ्त शुरु हो जाती है। पुलिस की गश्त भी सिर्फ खानापूर्ति ही रहती है।
Post A Comment:
0 comments: