-हत्यारोपी की तलाश में पुलिस की 5 टीमें दे रहीं दबिश

-नहर्रा गांव से अधिकांश ग्रामीणों ने किया पलायन

-हत्यारोपी और उसके रिश्तेदारों के घर पर लटक रहे हैं ताले


Yogesh Tripathi

Uttar Pradesh के Agra जनपद स्थित खंदौली थाना एरिया के नहर्रा गांव में बुधवार शाम UP Police के Sub Inspector की गोली मारकर हत्या करने वाले दबंग विश्वनाथ के सिर पर IG (Range) ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। विश्वनाथ की Arresting के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गई हैं। ADG (Zone) राजीव कृष्ण & IG (Range) ए.सतीश गणेश इस बड़े कांड की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। नहर्रा गांव में दहशत का माहौल बना है। अधिकांश ग्रामीण पलायन कर गए हैं। 


गांव में हत्यारोपी विश्वनाथ और उसके तमाम करीबियों व रिश्तेदारों के घर पर ताला लगा है। विश्वनाथ की गिरफ्तारी को लेकर हर जतन कर रही पुलिस अब तक करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है लेकिन विश्वनाथ का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

गौरतलब है कि बुधवार शाम दो भाइयों के बीच आलू खोदाई को लेकर हुए विवाद को खत्म कराने पहुंचे दरोगा Prashant Kumar Yadav के सामने ही हत्यारोपी विश्वनाथ हाथों में तमंचा लेकर लहराता हुआ श्रमिकों को भगाने लगा। पुलिस का इकबाल कमजोर न हो, इस लिए जान की परवाह किए दरोगा ने बगैर दबंग विश्वनाथ को दौड़ा लिया। भागते समय विश्वनाथ खेत की ऊंची मेड़ पर जा पहुंचा और पीछा कर रहे दरोगा को निशाना बनाकर सीधा फायर झोंक दिया। गोली दरोगा के गर्दन पर लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस की टीमों ने बुधवार की रात्रि और गुरुवार पूरे दिन आगरा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़ समेत कई जनपदों में दबिश दी लेकिन विश्वनाथ पकड़ में नहीं आया। विश्नाथ का बड़ा भाई पुलिस हिरासत में है। सूत्रों की मानें तो पुलिस लगातार विश्नाथ के बेहद अतिकरीबी लोगों पर शिकंजा कस रही है।

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: