-लपटों में घिरे मासूम भाई-बहन की मौत से मातम
-सभासद के पत्नी की हालत काफी नाजुक
-Kanpur के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया
-भीड़ के दौड़ाने पर आरोपी हाइवे पर वाहन से टकराकर जख्मीं
-आरोपी और महिला कांस्टेबल पत्नी पुलिस हिरासत में
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के Kanpur Dehat जनपद स्थित अकबरपुर थाना एरिया के नेहरू नगर में सनसनीखेज वारदात से दहशत फैल गई। बतौर किराएदार रह रहे महिला कांस्टेबल के पति ने सभासद की पत्नी और दो मासूम बच्चों पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। लपटों में घिरते ही तीनों आग का गोला बन गए। इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गई, जबकि सभासद के पत्नी की हालत नाजुक बनी है। उन्हें Kanpur के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद भाग रहे आरोपी को भीड़ ने दौड़ाया तो वह हाइवे पर किसी वाहन से टकराकर जख्मीं हो गया। Police आरोपी और उसकी कांस्टेबल पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अकबरपुर कोतवाली के पास नेहरू नगर में सभासद जितेंद्र यादव पत्नी अर्चना, बेटी अक्षिता (4), बेटा हनु (2) के साथ रहते हैं। जितेंद्र के मकान में महिला कांस्टेबल ऊषा अपने पति अवनीश के साथ किराए पर रहती है। ऊषा की तैनाती अकबरपुर कोतवाली में है। बताया जा रहा है कि देर रात्रि अर्चना किचन में खाना बना रही थी। पास मे ही दोनों बच्चे खेल रहे थे। इस बीच अवनीश पेट्रोल लेकर पहुंचा और अर्चना और उनके दोनों बच्चों पर उड़ेल दिया। माचिस जलाते ही अर्चना और उसके दोनों बच्चे पल भर में आग का गोला बन गए।
चीख-पुकार मची तो दूसरे कमरे में मौजूद जितेंद्र और मोहल्ले के लोग दौड़े। आनन-फानन में कंबल डालकर किसी तरह आग बुझाई गई। इस बीच भाग रहे अवनीश को भीड़ ने दौड़ा लिया। जिसकी वजह से वह वाहन से टकराकर जख्मीं हो गया। भीड़ ने उसे दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अर्चना और उसके बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों बच्चों की मौत हो गई। अर्चना की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने Kanpur के उर्सला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वारदात की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि आरोपी कई दिनों से मानसिक अवसाद में था। पुलिस ने महिला कांस्टेबल को भी हिरासत में लिया है। हालांकि क्षेत्रीय लोगों के गले के नीचे ये तर्क अभी तक नहीं उतर रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: