-गुरुवार अलसुबह ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास देखी थी कार
-कल्याणपुर थाना एरिया के मुरादीपुर-बिंदकी रोड पर सनसनीखेज वारदात
-फतेहपुर के DM और SP मौका-ए-वारदात पर पहुंचे
-ग्रामीणों ने Rape के बाद Murder की आशंका जाहिर की
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh के Fatehpur जनपद स्थित कल्याणपुर थाना एरिया के कंसपुर गांव के सामने गुरुवार सुबह युवती का सुलगता शव देख ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। DM & SP भी फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने किसी तरह आग बुझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर Postmortem House भेजा। Police का कहना है कि हत्या के बाद कातिलों ने शव को यहां पर लाकर फूंक दिया। ग्रामीणों ने Rape के बाद युवती की हत्या कर शव फूंके जाने की आशंका व्यक्त की है। Fatehpur Police ने अधजले शव की फोटो आसपास के जनपदों में शिनाख्त के लिए भेजी है।
Police के मुताबिक मुरादीपुर-बिंदकी मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग से पहले कंसपुर गांव है। गांव के पास में ही PNC कंपनी का प्लांट लगा है। प्लांट के कर्मचारियों ने बताया कि देर रात्रि एक बोलेरो गाड़ी दिखी थी। थोड़ी देर बाद गाड़ी वहां से चली गई। कंसपुर गांव निवासी राम भरोसे सुबह टहलने के लिए निकले तो उनको झाड़ियों के बीच से तेज लपटें उठती दिखाई दीं। राम भरोस नजदीक पहुंचे तो युवती की लाश जलती देख उन्होंने सूचना गांव में ग्रामीणों को दी। थोड़ी देर में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना कल्याणपुर थाने की फोर्स भी पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कपड़ा फेंक किसी तरह आग पर काबू पाया।
Police के मुताबिक युवती की उम्र करीब 18 से 22 के बीच होने की अंदाजा लगाया जा रहा है। मौके से सुलगते शव से पेट्रोल की दुर्गंध आ रही थी। चेहरा और बाल का काफी हिस्सा सुरक्षित है। माना जा रहा है कि इससे शिनाख्त में काफी आसानी मिलेगी। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है।
सूचना मिलते ही Fatehpur के DM & SP भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। SP का कहना है कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके से साक्ष्यों का संकलन किया है। सर्विलांस सेल के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम और थाना पुलिस को भी हत्याकांड का खुलासा जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया है। Postmortem Report के बाद मालुम हो सकेगा कि युवती के साथ रेप की घटना हुई है या फिर नहीं। तमाम बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है। शव की शिनाख्त के बाद ही “मर्डर मिस्ट्री” से पर्दा उठ सकेगा। मुरादीपुर के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि चार पहिया वाहन के बारे में कुछ सुराग लग सके।
Post A Comment:
0 comments: