-चकेरी के कोयला नगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मिला शव
-गले में चोट के निशान, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची
-युवती के परिजनों ने दामाद के खिलाफ Panki थाने में दी थी तहरीर
Yogesh Tripathi
Kanpur के पनकी थाना एरिया से Sunday को लापता युवती का शव Monday की सुबह चकेरी के कोचला नगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर चकेरी थाने की फोर्स पहुंची। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों का संकलन किया। युवती के गले समेत कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि Murder के बाद युवती के शव को किसी वाहन से लाकर कोयला नगर में फेंक दिया गया। खास बात ये है कि युवती के मायके पक्ष ने 24 घंटा पहले ही Panki थाने में दामाद के खिलाफ अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी थी।
Panki थाना एरिया निवासी नन्हें सिंह की बेटी Mamta Singh (28)की शादी मीरपुर कैंट निवासी धर्मेंद्र सिंह के साथ हुई थी। परिजनों के मुताबिक धर्मेंद्र का अपनी पत्नी ममता सिंह से विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से Mamta पनकी स्थित मायके में परिजनों के पास रह रही थी। परिजनों के मुताबिक Sunday की सुबह करीब 11 बजे धर्मेंद्र अपनी ससुराल पहुंचा। Mamta को साथ घुमाने और शाम को छोड़ने की बात कहकर धर्मेंद्र उसे अपने साथ ले गया। देर रात्रि तक जब ममता घर नहीं पहुंची तो परिजनों को आशंका हुई। परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की तो ममता का मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परिजनों ने पनकी थाने में धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ बेटी का अपहरण करने और हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी।
Monday की सुबह Kanpur-Lucknow मार्ग पर कोयला नगर एरिया में युवती का शव पड़ा मिला तो सनसनी फैल गई। मौका-ए-वारदात पर पहुंची चकेरी पुलिस ने काफी देर तक शव की शिनाख्त कराने के लिए जद्दोजहद की। अफसरों के निर्देश पर पुलिस की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी पहुंच गई। थोड़ी देर बाद पनकी थाने की पुलिस ने चकेरी पुलिस से संपर्क किया। चकेरी पुलिस की तरफ से युवती का हुलिया बताने के बाद पनकी पुलिस और ममता के परिजन भी पहुंच गए। शव की शिनाख्त होने के बाद चकेरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। Panki थाना प्रभारी Atul Singh का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या युवती की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद “मर्डर मिस्ट्री” से “पर्दा” उठेगा।
Post A Comment:
0 comments: