-बिल्हौर के बैड़ीअलीपुर गांव की घटना

-रहस्यमय ढंग से लापता हुई थी बच्ची

-दो दिनों के बाद कुएं के अंदर कराहती मिली

 


Yogesh Tripathi

Kanpur के बिल्हौर थाना एरियास्थित बैड़ीअलीपुर गांव में दो दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता नौ साल की बच्ची बेहोशी की हालत में 20 फिट गहरे कुएं के अंदर पड़ी मिली। पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को बाहर निकाला गया। उसकी सांसे चल रही थीं, इस लिए पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। बच्ची ने जो जानकारी दी उसको सुनने के बाद सभी लोगों के होश उड़ गए। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिल्हौर के बैड़ीअलीपुर गांव निवासी एक किसान की नौ साल की बच्ची संडे की दोपहर खेत में आलू बीनने के लिए गई थी। देर शाम तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। काफी तलाश के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस भी Active हो गई।

गुमशुदगी की Report रजिस्टर्ड करने के बाद पुलिस भी बच्ची की खोजबीन में जुट गई। Monday को CO बिल्हौर की अगुवाई में पुलिस की डॉग स्कॉवयड टीम भी बच्ची की खोजबीन में जुटी रही।

मंगलवार की सुबह भी पुलिस बच्ची की खोजबीन में जुटी थी। गांव के पास स्थित खंडहर के समीप 20 फिट गहरे कुएं में दरोगा ने कंकड़ फेंका तो अंदर से कराहने की आवाज आई। कुएं के अंदर झांककर भी देखा गया लेकिन वहां पर कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं दिखाई दिया। ग्रामीणों की मदद से Police Team ने रस्सी के सहारे कुएं से बच्ची को बाहर निकाला। बच्ची को तुरंत सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

पूछताछ में बच्ची ने Police को बताया कि संडे को वह बकरियों को चारा खिलाने के लिए बेर के पत्ते तोड़ने खंडहर वाले घर में पहुंची थी। बेर के पत्ते तोड़ते समय शिवम (22) ने उसे मना करते हुए थप्पड़ मारे। उसके न मानने पर शिवम उसे कुएं में धक्का देकर भाग निकला। कुएं में गिरने की वजह से उसे चोट भी लग गई। SP (RA) ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी शिवम को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। गुमशुदगी की रिपोर्ट में धारा बढ़ाकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: