-दो दिन पहले हेयर सैलून जाने के लिए निकले थे दोनों दोस्त
-मंगलवार सुबह Unnao के गंगाघाट के चंदनघाट पर मिले दोनों के शव
-परिजनों ने Murder कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की
Yogesh Tripathi
Kanpur के चकेरी थाना एरिया स्थित कृष्णा नगर मोहल्ले से Sunday को लापता हुए दो दोस्तों की लाश मंगलवार सुबह Unnao जनपद के गंगाघाट थाना एरिया स्थित चंदनघाट के पास मिली। शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। Police के Officer’s मौके पर पहुंचे। सूचना युवकों के घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। परिजनों ने दोनों युवकों की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है।
चकेरी के कृष्णा नगर निवासी छेदालाल का लड़का संदीप पाल (28) और विजेंद्र शुक्ला का बेटा अभिलाष शुक्ला (27) जिगरी दोस्त थे। 7 मार्च 2021 को अभिलाष शुक्ला अपने दोस्त संदीप पाल के घर पहुंचा। Sunday का दिन होने की वजह से दोनों बाल कटाने के लिए हेयर सैलून जाने की बात कहकर घर से निकले। देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। देर रात्रि तक दोनों युवकों के परिजन खोजबीन करते रहे लेकिन युवकों का सुराग नहीं मिला। Monday को परिजनों ने चकेरी पुलिस को सूचना देते हुए गुमशुदगी की तहरीर दी।
चकेरी थाने की Police ने छानबीन शुरु की लेकिन मंगलवार सुबह दोनों के शव Unnao जनपद स्थित गंगाघाट थाना एरिया में मिलने की सूचना मिली। पुलिस और दोनों युवकों के परिजन चंदनघाट पहुंचे। दोनों युवकों के शव पानी में उतराते मिले। पुलिस की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी पहुंची। शवों को बाहर निकलवाने के बाद पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक संदीप पाल की शादी हो चुकी थी। उसके एक साल का बेटा भी है। पत्नी ने करीब तीन बजे मोबाइल किया तो उसकी बातचीत हुई थी। इसके करीब 30 मिनट बाद संदीप का मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद से उसका फोन लगातार स्विच ऑफ बताता रहा।
संदीप का दोस्त अभिलाष शुक्ला महाराजपुर के रूमा स्थित एक तिरपाल फैक्ट्री में काम करता था। अभिलाष के परिवार में उसकी मां मधु, छोटी बहन प्रिया और पिता ओमकार हैं। दोनों ही युवकों के परिजनों का आरोप है कि हत्या करने के बाद कातिलों ने दोनों के शवों को Unnao जनपद में ले जाकर फेंक दिया।
इस संबंध में चकेरी थाने के SHO दधिबल तिवारी ने कहा कि सोमवार को युवकों के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जहां पर शव मिला है, वहां से थोड़ी ही दूरी पर युवकों की बाइक और मोबाइल भी मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवकों के मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। पुलिस कई बिन्दुओं पर फिलहाल छानबीन कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: