-एयरलिफ्ट कर विक्रम कोठारी को Lucknow ले जाया गया
-Lucknow के अपोलो अस्पताल में चल रहा है इलाज
-बैंक से 3 हजार करोड़ रुपए के डिफाल्टर हैं विक्रम कोठारी
Yogesh Tripathi
रोटोमैक ग्रुप के चेयरमैन Vikram Kothari की अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर Kanpur से Lucknow ले जाया गया। राजधानी के अपोलो अस्पताल के ICU में चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है। परिवार के कई सदस्य भी अस्पताल में मौजूद हैं। Vikram Kothari करीब तीन हजार करोड़ रुपए के बैंक डिफाल्टर हैं। उन पर केस चल रहा है। स्वास्थ्य कारणों की वजह से कुछ समय पहले कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी।
कुछ समय पहले गिरने की वजह से विक्रम कोठारी के सिर में चोट आई थी। शहर के एक बड़े चिकित्सक से उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि सुबह अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद तत्काल एयरलिफ्ट कर उन्हें लखनऊ ले जाया गया। इससे पहले विक्रम कोठारी के बेटे राहुल कोठारी के गुर्दे में इन्फेक्शन हो गया था। जिसकी वजह से उनको उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ठीक हो जाने के बाद राहुल को फिर जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि 20 मार्च 2020 को सीरियस फ्राड इन्वेस्टिगेशन आफिस (SFIO) की टीम ने रोटोमैक के निदेशक राहुल कोठारी को Arrest किया था। विक्रम कोठारी के बैंक से हजारों करोड़ रुपए के डिफाल्ट होने के मामलों की जांच फिलहाल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: