-Kanpur के सजेती थाना एरिया स्थित मढ़ा गांव की घटना
-अंधविश्वासी महिला का परिजनों और ग्रामीणों ने भी दिया साथ
-समाधि लेते ही ग्रामीणों ने फूल-माला चढ़ाकर पूजा-अर्चना शुरु की
-सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप
-Police ने गड्ढे की मिट्टी हटवाने के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला
Yogesh Tripathi
Kanpur के सजेती थाना एरिया के मढ़ा गांव में अंधविश्वासी महिला ने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। महिला ने जिंदा भू-समाधि ली तो परिवारीजन और कुछ ग्रामीण उसका भरपूर साथ देते नजर आए। “प्रभु ! मैं तुम्हारे पास आ रही हूं, मुझे अपनी शरण में लो...” यह बोलते हुए अंधविश्वासी महिला 4 फिट गहरे गड्ढे में उतर गई। परिवार के लोगों ने चारपाई रख ऊपर से मिट्टी डालकर उसे बंद कर दिया। अंधविश्वास की हद तो तब हो गई जब ग्रामीणों की भीड़ फूल-माला चढ़ाकर पूजा-अर्चना करने लगी। खबर पुलिस के अफसरों को मिली तो गुलाबी ठंड में सभी के माथे से पसीना आ गया। आनन-फानन में भारी पुलिस बल मढ़ा गांव पहुंचा। पुलिस ने तत्काल महिला को सुरक्षित जिंदा बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।
भू-समाधि लेने वाली महिला गोमती
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के निवासी रामसजीवन की पत्नी गोमती (50) काफी दिनों से घर पर ही पूजन-अर्चना कर रही हैं। बुधवार दोपहर को गोमती ने परिवार के लोगों से कहा कि उन्हें भगवान शिव ने रात में दर्शन दिए हैं। गोमती ने कहा कि आराधना के लिए उसने भू-समाधि लेने का फैसला लिया है। परिजनों उसकी बातों पर यकीन कर बैठे। गोमती के कहने पर उसके ही घर के बाहर चार फिट का गड्ढा खोदा गया।
गोमती ग्रामीणों और परिजनों के सामने बोली, “प्रभु, मैं आ रही हूं, मुझे अपनी शरण में ले लो”। इसके बाद वह गड्ढे के अंदर चली गई। उसके बाद परिजनों ने ऊपर से चारपाई रख दी। फिर ऊपर से मिट्टी डालकर गड्ढा बंद कर दिया। गड्ढा मिट्टी से बंद हो जाने के बाद कुछ लोगों ने समाधि के ऊपर फूल डालकर पूजन और भजन-कीर्तन शुरू कर दिया। करीब चार घंटे बाद प्रशासनिक अफसरों को मामले की जानकारी हुई तो सभी के माथे पर पसीना आ गया।
Ghatampur (SDM) Arun Shrivastva & Girish Kumar (CO) फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। Police ने तत्काल समाधि की मिट्टी हटवाकर गोमती को सुरक्षित जिंदा बाहर निकाला। उसे तुरंत CHC ले जाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर और स्वस्थ बताया तो पुलिस ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों के मुताबिक करीब पांच साल से महिला शिवरात्रि से पहले 24 घंटे की समाधि लेती रही है। SDM ने बताया कि महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर गड्ढे में मिट्टी डलवाकर बंद करा दिया गया है। पुलिस महिला और उसके घरवालों से पूछताछ कर रही है। महिला को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Post A Comment:
0 comments: