-6 जनवरी 2021 को पूर्व ब्लाक प्रमुख का किया था Murder
-राजधानी के विभूतिखंड एरिया में हुई थी सनसनीखेज वारदात
-रिमांड के दौरान पुलिस कस्टडी से भाग रहा था गिरधारी
-दरोगा की सर्विस पिस्टल छीनकर किया फायर
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh की राजधानी Lucknow में करीब सवा महीना पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख Ajit Singh Murder Case के मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ डॉक्टर को Police ने Encounter में ढेर कर दिया। Monday की अलसुबह गिरधारी ने पुलिस कस्टडी में दरोगा की सर्विस पिस्टल छीनकर फायर झोंक भागने लगा। क्रॉस फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से गिरधारी की मौत हो गई।
गिरधारी सिंह उर्फ डॉक्टर (फाइल फोटो)
Lucknow Police के मुताबिक Ajeet Singh की हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल की बरामदगी के लिए गिरधारी उर्फ डॉक्टर को कड़ी सुरक्षा में ले जाया जा रहा था। गोमती नगर थाना एरिया के खरगापुर रेलवे क्रासिंग के पास कार रुकी तो पुलिस टीम के साथ गिरधारी भी नीचे उतरने लगा। नीचे उतरते ही गिरधारी ने दरोगा अख्तर उस्मानी के चेहरे पर प्रहार कर दिया। दरोगा की नाक से खून बहने लगा। मौका पाकर गिरधारी ने दरोगा की सर्विस पिस्टल छीन ली और जंगल की तरफ फायरिंग करते हुए भागा। जंगल में झाड़ियों की आड़ में वह छिप गया और फायरिंग करने लगा।
पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की। पुलिस की एक गोली गिरधारी के सीने में लगी और वह तड़पने लगा। फायरिंग जब बंद हुई तो पुलिस गिरधारी के पास पहुंची। वह खून से लथपथ हालत में तड़पता मिला। उसे पुलिस टीम आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान गिरधारी ने बताया कि अजीत की हत्या के बाद वह वह गिरफ्तारी देने के लिए Delhi पहुंचा था। हत्या के बाद उसे किसी ने मोबाइल फोन कर तमाम सूचनाएं भी दी थी। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर गिरधारी को फोन किसने किया था ? हत्याकांड में फरार चल रहे बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के करीबी विपुल सिंह, शूटर मुस्तफा, शिवेंद्र समेत कई लोगों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
Post A Comment:
0 comments: