-G.T Road स्थित लालपुर क्रॉसिंग के पास भीषण Accident
-Accident में मरने वाले तीनों लोगों में दो मासूम बच्चे भी शामिल
-घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया
Yogesh Tripathi
Kanpur के बिल्हौर थाना एरिया स्थित G.T Road पर लालपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप Monday को डीसीएम की ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। भीषण Accident में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से कुछ लोगों को उनके करीबी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने ले गए।
मुंडन कराने जा रहे थे ट्रैक्टर-ट्राली सवार
हरनू गांव निवासी लालू नागर अपने चार साल के बेटे शौर्य का मुंडन संस्कार कराने के लिए परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मकनपुर जा रहे थे। लालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली के पलटते ही उसमें सवार महिलाएं और बच्चे दब गए। Accident के बाद चीख-पुकार मची तो राहगीर और स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।
ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाल पास के अस्पताल में पहुंचाया। सूचना पर बिल्हौर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। Police के मुताबिक Accident में जरैलापुरवा गांवनिवासी दिनेश नागर का बेटा राज (4), राजाराम का बेटा अंशु (7) और हरवू गांव निवासी मुकेश की बेटी श्रद्धा (18) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को किसी तरह हटवाया, तब कहीं जाम से निजात मिली।
Accident में ये लोग हुए घायल
Police के मुताबिक दुर्घटना में हरनू गांव निवासी दीपक कुमार, आशीष कुमार, नैंसी, शिवम, छावनी पुत्री स्वर्गीय रामचंद्र ,रानी, काजल,सोमवती, सीमा, सपना, माया, महेश कुमार ,मुस्कान, अतुल कुमार, पार्वती, राज, भगवती और करिश्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Post A Comment:
0 comments: