-साइकिल की चाबी न मिलने से आक्रोशित पिता ने की वारदात
-झुलसी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
-गुरुसहायगंज के रसूलपुर गांव में रोंगटे खड़ी कर देने वाली वारदात
Raja Katiyar
Uttar Pradesh की इत्रनगरी Kannauj जनपद में बुधवार को एक पिता ने जरा सी बात पर 7 साल की मासूम बच्ची पर खौलता दूध फेंक दिया। शरीर पर गर्म दूध के गिरते ही बच्ची झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे। बच्ची को उपचार के लिए दादी ने CHC में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बच्ची की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया। दादी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
गुरुसहायगंज कोतवाली ग्राम रसूलपुर निवासी जितेंद्र किसानी करता है। जितेंद्र की 6 बेटियां हैं। जितेंद्र की गलत हरकतों से आजिज होकर कुछ दिन पहले पत्नी सरिता अपनी चार बेटियों को लेकर बहन के घर चली गई। घर पर बड़ी और छोटी बेटी अपनी दादी ज्ञानवती के साथ रह रही थीं।
दादी ज्ञानवती के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10 बजे जितेंद्र घर पहुंचा और साइकिल की चाबी मांगने लगा। साइकिल की चाबी न मिलने पर जितेंद्र ने गाली-गलौज शुरु कर दी। गुस्से में आग बबूला जितेंद्र ने गैस पर गर्म हो रहे दूध का भगौना उठाकर पास थोड़ी दूर पर खड़ी 7 साल की बेटी पर फेंक दिया। गर्म दूध शरीर पर पड़ते ही मासूम बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी।
शोर सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। ग्रामीणों ने फोन कर एंबुलेंस को मौके पर बुलवाया। एंबुलेंस के जरिए दादी ज्ञानवती बच्ची को लेकर CHC पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची Police ने बच्ची की दादी ज्ञानवती की तहरीर पर जितेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज की। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को हिरासत में लिया है। उधर, वारदात की खबर पाकर बच्ची की मां सरिता भी पहुंच गई।
सरिता का आरोप है कि उसका पति नशे का लती है। वह अक्सर शराब के नशे में मारपीट करता है। बकौल सरिता वह मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह बच्चों की परवरिश कर रही है। ASP विनोद कुमार का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Post A Comment:
0 comments: