-बेटी की रिश्ता तय करने Agra से Kanpur आ रहा था कार सवार परिवार
-नेशनल हाइवे पर ट्रक से भिड़ंत के बाद पलट गई कार
-Accident में दंपति, बेटी और मामा की दर्दनाक मौत
Yogesh Tripathi
बेटी का रिश्ता तय करने Agra से Kanpur आ रहा परिवार मंगलवार सुबह Auraiya जनपद में हादसे का शिकार हो गया। नेशनल हाइवे पर ट्रक से भिड़ंत के बाद कार पलट गई। दंपति, बेटी और मामा की Accident में दर्दनाक मौत हो गई। दंपति के बेटे की हालत काफी नाजुक है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
आगरा के बालेश्वर मोहल्ला निवासी राजकुमार ने अपनी बेटी दीक्षा की शादी के लिए कानपुर में वर देखा और बातचीत की। वर पक्ष को बेटी दिखाने के लिए मंगलवार का दिन तय हुआ था। राजकुमार (53) मंगलवार को पत्नी भावना (50), बेटी दीक्षा (27), बेटे रजित (25) और साले महावीर (51) को लेकर कानपुर के लिए कार से निकले।
रजित कार को ड्राइव कर रहा था। मंगलवार सुबह सुबह Auraiya जनपद में हाईवे पर करमपुर मोड़ के पास कार के आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिसकी वजह से पीछे चल रही रजित की कार भिड़ंने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्रत्यक्षतर्शियों के मुताबिक भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर कार कई बार हाइवे पर पलटी। जिसकी वजह से कार के परखच्चे उड़ गए। Accident में राजकुमार, उनकी पत्नी भावना, बेटी दीक्षा और साले महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार ड्राइव कर रहा रजित गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। Accident के बाद हाइवे के एक लेन पर ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया। मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
खबर मिलने पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, कोतवाल संजय पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। होश में आने पर रजित ने पूरी जानकारी पुलिस को दी। हादसे में चार लोगों के मौत की खबर वर और कन्या पक्ष के घर पर पहुंची तो कोहराम मच गया। जिला अस्पताल में रजित रोते-रोते बार-बार एक ही बात डॉक्टरों से पूछता रहा कि मम्मी-पापा, बहन और मामा कैसे हैं ? रजित को अभी तक यह नहीं पता है कि उसकी बहन और मम्मी-पापा की मौत हो गई है।
Post A Comment:
0 comments: