-हर क्षेत्र की सफल महिलाओं ने अपने विचार साझा किए
-ASP निहारिका शर्मा और SDM पूजा यादव भी रहीं मौजूद
Nursing Student’s के बीच मौजूद ASP निहारिका शर्मा |
Sandeep Dwivedi
Kanpur में हरदौली-रमईपुर स्थित Vimla Group Of Institutions की तरफ से आयोजित Lamp Lighting Ceremony में Women Empowerment & Upliftment पर फोकस किया गया। देश और प्रदेश की कई ख्याति प्राप्त महिला हस्तियों का सम्मान भी कार्यक्रम में किया गया। इस मौके पर कई महिला हस्तियों ने Nursing Student’s के साथ अपने विचार भी साझा किए।
Sunday को Lamp Lighting Ceremony में कानपुर की ASP निहारिका शर्मा, घाटमपुर की SDM पूजा यादव, असिस्टेंट कमिश्नर टैक्स डॉ. निवेदिता सिंह, एसडीएम (सदर) श्रीलक्ष्मी वी.एस प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। इन सभी महिला अफसरों ने कहा कि कैरियर में आगे बढ़ने में अभी भी कई चुनौतियां हैं लेकिन हालत पहले से काफी बेहतर हैं। अब माता-पिता के साथ-साथ समाज भी महिलाओं की शिक्षा के महत्व को समझ चुका है।
रेलवे सुरक्षा बल में इंस्पेक्टर शिप्रा पटेल, एंटी रोमियो स्कावयड प्रभारी पिंक चौकी कानपुर की सरिता सिंह, कराटे कोच और सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट आकांक्षा प्रताप सिंह ने कहा कि आत्मविश्वास, संकल्प और कठिन मेहनत से कोई भी लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। सभी ने कहा कि अब कई ऐसे सेक्टर हैं जहां पर पुरुषों के वर्चस्व को महिलाएं चुनौती देती नजर आ रही हैं।
“मां विमला नारी गौरव सम्मान-2021” से सम्मानित एंजल सिंह (महिला मिशन शक्ति कोच), खुशी यादव (पावर लिफ्टिंग चैंपियन), अंशिका तिवारी (सब जूनियर पॉवरलिफ्टिंग चैंपियन), कौशिकी अवस्थी (पॉवर लिफ्टिंग स्वर्ण पदक विजेता), शिवांगी राजपूत (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) के अलावा शिवांगी वर्मा सीनियर एस. डब्ल्यू. (NCC), श्रीमती गीतांजलि सिंह (मिसेज इंडिया 2017) और प्रेरणा वर्मा बिज़नेस आइकॉन क्रिएटिव इंडिया ने भी Student’s के सामने अपने विचार रखे।
इस मौके पर डॉक्टर बचन सिंह एडिशनल डॉयरेक्टर (CGJS), डॉक्टर हरि सिंह और पूर्व एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर मंजुल कुमार ने भी Student’sका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सत्य, निष्ठा व कर्तव्यपरायणता से सेवा-कार्य करने को प्रेरित किया।
इस मौके पर डॉक्टर अजीत सचान (चेयरमैन) Vimla Group , डॉक्टर रितु रेखा सिंह, डॉक्टर अजय सचान (CEO), डॉक्टर शिल्पा सिंह, अभय सचान, अंशिका सचान के अतिरिक्त श्रीमती रानीबाला प्राचार्या, गोल्डी यादव, अमित कुमार और HOD रामू यादव मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: