-38 लोगों के खोए कीमती मोबाइल Police ने खोज कर वापस किया
-सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने सभी मोबाइल फोन बरामद किए
-पुलिस सभागार में SP ने मोबाइल सौंपे तो लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा
Raja Katiyar
इत्रनगरी Kannauj जनपद की Police ने अपने बेहतरीन कार्यशैली से 38 लोगों के चेहरे पर "मुस्कान" बिखेर दी। पुलिस ने 38 लोगों के लापता मोबाइल बरामद कर सभी को सौंप दिया। SP प्रशांत वर्मा ने पुलिस सभागार में जब मोबाइल फोन संबंधित लोगों को सौंपे तो उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। हर किसी ने पुलिस की सराहना की।
पुलिस सभागार में एसपी प्रशांत वर्मा ने एक-एक लोगों को बुलाकर उनका कीमती मोबाइल फोन सौंपा। इसमें अधिकांश वो लोग थे जिन्होंने मोबाइल वापस पाने की आस ही छोड़ दी थी। लेकिन जब पुलिस के जरिए उनको सूचना मिली कि मोबाइल बरामद हो गया है और उसे गुरुवार को पुलिस सभागार में लेना है तो सभी खुशी-खुशी पहुंच गए।
उल्लेखनीय है कि Kannauj (SP) प्रशांत वर्मा के निर्देश पर सर्विलांस सेल की टीम लंबे समय से लापता मोबाइलों को खोजने के लिए समय-समय पर मेहनत करती रहती है। जिसका परिणाम गुरुवार को सभागार में देखने को मिला।
Post A Comment:
0 comments: