-मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को दी सख्त ताकीद
-गुंडों पर नकेल कसने के लिए गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट खोलें
Raja Katiyar
Uttar Pradesh में दो महीने बाद होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर Kannauj जनपद के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने मातहतों के साथ एक अहम मीटिंग की। बैठक में उन्होंने दिशा-निर्देश जारी करते हुए मातहतों को सख्त ताकीद देते हुए कहा कि Law & Order नहीं बिगड़ना चाहिए। अपराधियों और गुंडों पर नकेल कसने के लिए गुंडा एक्ट, गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ-साथ हिस्ट्रीशीट भी खोलें।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी प्रशांत वर्मा ने थानेदारों से दो टूक शब्दों में कहा कि गांव-गांव गश्त कर जनता से सीधा संवाद स्थापित करें। लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द गुणवत्तापरक निस्तारण भी करें। अपराध को नियंत्रित करने के लिए गुंडा एक्ट,गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करें। साथ ही शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोलें।
एसपी प्रशांत वर्मा ने सभी थानों पर जनसुनवाई के लिए एक "जनसुनवई अधिकारी" नियुक्त करने का निर्देश भी दिया। सभी थानेदारों को साफ-साफ निर्देशित किया गया कि वह अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ रात्रि में गश्त बढ़ाएं। उन्होंने महिला संबंधी अपराध, थानेवार टॉप-10 अपराधियों और जेल से रिहा हुए अपराधियों का सत्यापन आदि की समीक्षा करने का भी निर्देश मीटिंग में मौजूद मातहतों को दिया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: