-मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने 3 लुटेरों को किया Arrest

-लुटेरों के पास से तमंचा, मोबाइल, कारतूस, नकदी Police ने बरामद की

-पूछताछ में लुटेरों ने कई वारदातों में संलिप्त होना स्वीकार किया

 


Raja Katiyar

Uttar Pradesh के Kannauj जनपद की इंदरगढ़ पुलिस ने लूटपाट और चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के तीन लुटेरों को Arrest कर लिया। पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर तमंचा, कारतूस, मोबाइल और लूटी गई रकम का एक हिस्सा भी बरामद किया है।

Kannauj (SP) प्रशांत वर्मा के निर्देश पर ASP विनोद कुमार की देखरेख में CO तिर्वा दीपक दुबे ने पिछले कई दिनों से शातिर अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ का विशेष अभियान चला रखा है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बिना नंबर की बाइक से कुछ संदिग्ध लोग लूटपाट की वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। 

मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस ने पटेल नगर तिराहा स्थित शराब ठेके के पास से घेराबंदी कर तीन लुटेरों को दबोच लिया। पकड़े गए लुटेरे इंदरगढ़ थाना एरिया के निवासी सत्येंद्र ठाकुर, अवनीश गुप्ता और अमन शर्मा हैं। तीनों के पास से पुलिस ने दो देशी तमंचा, कारतूस, मोबाइल और कई हजार रुपए बरामद किए। 

पुलिस की पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि दो फरवरी को तीनों ने इंदरगढ़ के बेलामऊ सरैंया के पास साइकिल सवार ब्रजभान सिंह से असलहे के बल पर लूटपाट की थी। पिछले साल 3 नवंबर को लुटेरों ने गुरसहायगंज गौरिया पुल के पास ई-रिक्शा से जा रहे एसबीआइ बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे व्यक्ति से 49 हजार रुपए की लूट की थी। 28 जनवरी 2021 को तीनों ने तिर्वा थाना एरिया में हाकिम अली के घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक ताला तोड़कर चोरी कर ले गए थे। 

मीडिया के सामने तीनों लुटेरों के पेश कर ASP विनोद कुमार ने बताया कि गिरोह के अन्य बदमाशों के बाबत पूछताछ की जा रही है। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि लुटेरों ने और कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों को पकड़ने वाली टीम में इंदरगढ़ कोतवाल विमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह, कांस्टेबल अतुल कुमार और अनूप कुमार शामिल रहे। 

 

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: