-1996 बैच के IPS Officer हैं Bhanu Bhaskar
-CBI में ज्वाइंट डॉयरेक्टर रह चुके हैं Bhanu Bhaskar
-IPS Officer J.N Singh पीटीसी मुरादाबाद (ADG) बने
-Akhil Kumar बने ADG Zone (Gorakhpur)
-UP Government ने ADG स्तर के 7 अफसरों को बदला
Bhanu Bhaskar (ADG Zone) Kanpur (फोटो साभार : गूगल) |
Yogesh Tripathi
Uttar Pradesh की Yogiadityanath सरकार ने ADG स्तर के 7 सीनियर अफसरों का तबादला किया है। 19996 बैच के IPS Officer Bhanu Bhaskar अब ADG Zone (Kanpur) होंगे। अभी तक यहां तैनात रहे J.N Singh पीटीसी मुरादाबाद के ADG बनाए गए हैं। शासन ने गोरखपुर और आगरा के ADG भी बदल दिए हैं।
Bhanu Bhaskar (ADG Zone) Kanpur (फोटो साभार : गूगल) |
IPS Officer Bhanu Bhaskar अभी तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। प्रतिनियुक्ति खत्म होते ही उनको Kanpur (Zone) की कमान सौंप दी गई। Bhanu Bhaskar केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ज्वाइंट डॉयरेक्टर रह चुके हैं।
केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद एक और IPS Officer को अहम जिम्मेदारी मिली है। Akhil Kumar को ADG Zone (Gorakhpur) बनाया गया है। यहां तैनात रहे दावा शेरपा को ADG (CBCID) के पद पर भेजा गया है। Kanpur में तैनात रहे J.N Singh ADG (PTC) Moradabad के पद पर भेजा गया है।
आगरा के ADG अजय आनंद को भी हटा दिया गया है। सीनियर आइपीएस अफसर राजीव कृष्णा को आगरा जोन की कमान दी गई है। अजय आनंद को ADG (PAC) Lucknow के पद पर भेजा गया है। B.K Singh को एडीजी सिक्योरिटी बनाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: