-कॉलेज के प्रांगण में संडे को आयोजित किया गया कार्यक्रम

-प्रतीक चिन्ह देकर कानपुर बार के प्रेसीडेंट ने किया पूर्व छात्रों को सम्मानित

-छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों ने आयोजित किया कार्यक्रम

 


Central Desk

Kanpur स्थित Dayanand College Of Law प्रांगण में Alumni Meet का आयोजन संडे को किया गया। इस कार्यक्रम में शहर भर के तमाम सीनियर अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। Kanpur Bar Association (KBA) के प्रेसीडेंट बलजीत सिंह यादव ने पूर्व छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद तमाम अधिवक्ताओं ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है। इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष होने चाहिए ताकि सीनियर्स और जूनियर्स को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलेगा। 


सिविल लाइंस स्थित Dayanand College Of Law में Alumni Meet के आयोजन में पूर्व महामंत्री रमेश चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष राजीव यादव, वरुण यादव, पूर्व महामंत्री प्रत्युष मणि मिश्रा, पंकज दीक्षित, पूर्व उपाध्यक्ष / कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष शुक्ला समेत कई पूर्व पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।  


कार्यक्रम में पहुंचे सभी पुराने छात्रों से मुलाकात कर एक दूसरे का कुशलक्षेम भी पूर्व पदाधिकारियों ने पूछा। इस दौरान तमाम वरिष्ठजनों का फूल और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। Kanpur Bar Association (KBA) के अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव ने Dayanand College Of Law के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, कीर्ति बाबू, पूर्व महामंत्री सतीश बाथम, अरिदमन सिंह, ब्रजेश वर्मा, बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बाजपेयी, बार के पूर्व महामंत्री नरेशचंद्र त्रिपाठी, कपिलदीप सचान, सीनियर जर्नलिस्ट गौरव श्रीवास्तव, लायर्स एसोशिएशन के महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई सीनियर अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। 


 

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: