-8 जनपदों में संचालित किए जा रहे हैं इस तरह के कार्यक्रम
-CFTI की तरफ से चलाया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर
Central Desk
भारत सरकार की संस्था “केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान” (आगरा) और NSIC के संयुक्त कार्यक्रम के तहत जालौन में संचालित किए जा रहे GKRA प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह बेहद व्यवस्थित ढंग से किया गया। भारत सरकार की संस्था CFTI की तरफ से गरीब और SC/ST (Students) के लिए चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ दर्जन छात्रों की मौजूदगी रही।
प्रशिक्षकों की तरफ से Students से प्रशिक्षण के दौरान मौखिक प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रोडक्ट भी बनवाया गया। साथ ही तमाम जानकारियां भी स्टूडेंट्स को दी गई। हस्त निर्मित लेडीज और जेंट्स सेंडल और जूतों का निर्माण प्रशिक्षणार्थीयों की तरफ से स्वयं किया गया।
उन्हें इस योजना में टी-शर्ट, स्टडी किट और बनाए हुए प्रोडक्ट को दिए जाने का प्रावधान था। इस कार्यक्रम में छात्रों को स्वावलंबी बनने के उपाय भी बताए गए। स्टूडेंट्स को सरकार की सहायता का मार्ग भी केंद्र की तरफ से बताया गया।
यह कार्यक्रम 50 दिनों तक संचालित किया गया। जिसकी गुणवत्ता को NSIC की तरफ से समय-समय पर जांच की गई। इस प्रकार का कार्यक्रम 8 जिलों में संचालित किया जा रहा है। इस मौके पर ट्रेनर Raghvendra Kumar & Vineet Prajapati आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: