Central Desk
MSME प्रौद्योगिकी केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (आगरा) के तत्वाधान में देवीगंज स्थित कॉलेज में आउट रीच प्रोग्राम का संचालित है। जिसमें क्षेत्र के SC/ST Students को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को CFTI (Agra) और RV International की तरफ से सभी छात्रों को निशुल्क ट्रेनिंग किट और ड्रेस का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय प्रेस परिषद भारत सरकार के सदस्य श्याम सिंह परमार और प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे। श्याम सिंह परमार ने सभी छात्रों को लेदर के सैंपल मेकर कोर्स में ले रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण करने की सलाह दी। उन्होंने फैक्ट्रियों में रोजगार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने सभी स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन Vipin Singh की तरफ से किया गया। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को CFTI (Agra) के अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी प्रदान की। इच्छुक छात्रों को नए प्रोग्राम में प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने का मार्ग भी दिखाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विपिन सिंह,विजय मिश्रा, अक्षय कश्यप, विकास दिक्षित, स्वप्निल, जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: