-UP के हापुड़ में ATS Team को मिली बड़ी सफलता
-भारतीय सेना में नौकरी कर चुका है पकड़ा गया शौरभ शर्मा
-ATS को टेरर फंडिग के पुख्ता प्रमाण मिले-ADG प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
Yogesh Tripathi
UP (ATS) को फ्राइ-डे के दिन बड़ी सफलता मिली। हापुड़ जिले में ATS की छापेमारी में Pakistan के लिए लंबे समय से जासूसी कर रहा भारतीय सेना का पूर्व जवान हत्थे चढ़ गए। ATS को टेरर फंडिग के पर्याप्त सबूत मिले हैं। खुफिया इकाइयां भी उससे पूछताछ कर रही है। इस जासूस के एक साथी को गुजरात प्रांत में ATS ने पकड़ा है।
Lucknow में पत्रकार वार्ता के दौरान ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़ा गया सौरभ शर्मा सेना का पूर्व जवान है। सौरभ के खिलाफ Lucknow में FIR रजिस्टर्ड की गई है। सौरभ ने 2013 में सेना की नौकरी ज्वाइन की थी लेकिन 2020 में उसने सेना की नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के पीछे की वजह मेडिकल बताया जा रहा है।
ADG के मुताबिक बीते कुछ महीनों के दौरान उसके पत्नी के Bank Account में विदेश से काफी रकम ट्रांसफर हुई। जिससे उसके खिलाफ शक गहरा गया। सौरभ से मिली जानकारी के आधार पर ATS ने गुजरात के गोधरा से उसके साथी अनस गितौली को Arrest कर लिया।
सौरभ ने दुश्मन मुल्क Pakistan को तमाम गोपनीय जानकारियां मोटी रकम लेकर पाक खुफिया एजेंसी को भेजी हैं। Pakistan की खुफिया एजेंसी ISI ने सौरभ के पत्नी पूजा के बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर की। बताया जा रहा है कि एक ATS के हाथ कुछ अहम सुराग और लगे हैं। सौरभ हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना एरिया के बिहुनी गांव का निवासी है।
Post A Comment:
0 comments: