-गांव के बाहर आम के पेड़ से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव
-बिल्हौर तहसील के अलौलापुर गांव की घटना
-अलौलापुर गांव के रहने वाले थे सजातीय प्रेमी युगल
Yogesh Tripathi
Kanpur के Bilhaur (Tehsil) के अलौलापुर गांव में मंडे की Morning प्रेमी युगल के शव गांव के बाहर फांसी के फंदे से लटकते मिले। प्रेमी युगल के शव मिलने की सूचना से ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर Bilhaur (Police Station) के SHO फोर्स के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। छानबीन के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर Postmortem House भेजा। SHO ने घटना की पुष्टि करते हुए www.redeyestimes.com (News Portal) को बताया कि Suicide की वजहों का पता नहीं चल सका है।
अलौलापुर गांव निवासी ज्ञान सिंह का बेटा Vikas (22) पिता के साथ किसानी करता था। गांव की रहने वाली सजातीय सुरेश कमल की बेटी आरती (20) से उसके प्रेम संबंध थे। चर्चा है कि दोनों ने साथ-साथ जीने और मरने की कसमें खा ली थीं लेकिन परिजन राह में बाधा बन बैठे।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि संडे की शाम को विकास और आरती लापता हो गए। देर रात्रि तक दोनों वापस घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की लेकिन दोनों का सुराग नहीं मिला। सुबह परिवारीजन थाने गुमशुदगी की Report लिखाने के लिए जा रहे थे लेकिन तभी ग्रामीणों को गांव के बाहर अनिल शर्मा के खेत में लगे आम के पेड़ से लटकती लाशें दिखीं। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो शव आरती और विकास के थे। सूचना गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। प्रेमी युगल के परिजन भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। सूचना पर Bilhaur थाने की फोर्स पहुंची। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Post A Comment:
0 comments: