-रिवाल्वर के लाइसेंस का नवीनीकरण कराने पहुंचा था लाइसेंस धारक
-अचानक लापरवाही से चली गोली, एक व्यक्ति के घायल होने की चर्चा
-सूचना पर कोतवाली थाने की फोर्स मौका-ए-वारदात पर पहुंची
Yogesh Tripathi
Kanpur के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ADM (City) की Court में मंगलवार दोपहर को अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी फैल गई। गोली चलते ही Court के अंदर मौजूद लोग जान बचाकर बाहर की तरफ भागे। गोली से एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। लोगों ने उसे प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर कोतवाली थाने की फोर्स मौका-ए-वारदात पर पहुंची। SHO संजीवकांत मिश्रा का कहना है कि घटना की जानकारी थोड़ा विलंब से मिली। पुलिस के पहुंचने से पहले लोग घायल व्यक्ति को वहां से किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए। पूरे घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है।
ADM (City) की Court में शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया करीब-करीब पूरे वर्ष होती है। नियमों के तहत लाइसेंस धारक को शस्त्र के साथ सक्षम अधिकारी के सामने पेश होना पड़ता है। मंगलवार दोपहर को एक शस्त्र लाइसेंस धारक भी कोर्ट पहुंचा। नियम के मुताबिक नवीनीकरण के समय असलहे में कारतूस नहीं होना चाहिए लेकिन उस व्यक्ति की रिवाल्वर में कारतूस फंसा था। अचानक लापरवाही में गोली चल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली वहां मौजूद एक व्यक्ति को लग गई। गोली चलते ही कोर्ट परिसर में मौजूद लोग दहशत में आ गए। घायल युवक को आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि गोली युवक के कंधे या फिर बांह पर लगी है। कोतवाली पुलिस को फिलहाल अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी। असलहा किस व्यक्ति का था ? गोली किसको लगी है ? इसकी जानकारी देर शाम तक पुलिस को नहीं थी।
Post A Comment:
0 comments: